Saturday 28 January 2017

present indefinite tense का सही प्रयोग कैसे करें? अवश्य देखें

Articles : A, An, The - English Grammar Lesson 10

Articles : A, An, The - English Grammar Lesson 10

Articles: A, An, The- English Grammar Lesson 9

Articles: A, An, The- English Grammar Lesson 9

Articles: A, An, The- English Grammar Lesson 9

Articles: A, An, The -English Grammar Lesson 8

Articles: A, An, The -English Grammar Lesson 8

Articles: A, An, The - English Grammar Lesson 7

Articles : A, An, The - English Grammar Lesson 6

Articles : A, An, The - English Grammar Lesson 6

Articles : A, An, The - English Grammar Lesson 6

Articles: A, An, The - English Grammar Lesson 5

Articles: A, An, The - English grammar Lesson 4

Articles : A, AN, The - English Grammar Lesson 3

Articles: A, An, The - English Grammar Lesson 2

Articles : A, An, The - English Grammar Lesson 1

Narration: Reported Speech - English Grammar Lesson 20

Narration: Reported Speech - English Grammar Lesson 20

Narration: Reported Speech - English Grammar Lesson 19

Narration: Reported Speech - English Grammar Lesson 18

Narration: Reported speech - English Grammar lesson Part 17

Narration: Reported Speech - English Grammar Lesson 16

Narration: Reported Speech - English Grammar Lesson 15

Narration: Reported Speech - English Grammar Lesson 14

Narration: Reported Speech - English Grammar Lesson 14

Narration: Reported Speech - English Grammar Lesson 13

present perfect tense का सही प्रयोग

few, a few और the few का सही प्रयोग कैसे करें? अवश्य देखें

all और whole का सही प्रयोग कैसे करें? अवश्य देखें

much और many का सही प्रयोग कैसे करें? अवश्य देखें

a little little the little का सही प्रयोग कैसे करें?

Tuesday 17 January 2017

Narration

Narration

By Mr. Naveen Kumar Gunwal
हमको अपने जीवन में कई बार किसी के द्वारा बोले गये शब्दो को किसी अन्या व्यक्ति के आगे बताना होता है. किसी के द्वारा बोले गये शब्दों को कहने के ढंग को ही कहा जाता है. मान लीजिए आपके एक मित्रा ने स्कूल में आपसे कहा कि Two thieves broke into our house last night.

ओर यही बात अप अपने घर पर आकर अपने पापा से कहते हैं तो अप इस बात को दो तरीके से कहा सकते हैं-

My friend said to me, Two thieves entered our house last night.

My friend told me that two thieves had entered their house the previuos night.
उपर दिए गये दोनो वाक्यों के अर्थ में कोई अंतर नही है केवल लिखने के तरीके में अंतर है. जब हम वक्ता के शब्दों को किसी अन्य के आगे बताते समय ज्यों का त्यों प्रयोग करें तो यह तरीका Direct apeech कहलाता है. और यदि उसके शब्दों को अपने शब्दों में बदलकर प्रयोग करें तो यह तरीका Indirect speech कहलाता है.
(1) Direct Speech

(2) Indirect Speech

जब कोई वाक्य Direct speech मे लिखा होता है तो उसके दो part होते हैं. एक inverted commas के अंदर होता है और दूसरा inverted commas के बाहर होता है. Inverted commas के अन्दर के part को Reported Speech कहा जाता है और जो [art, inverted commas के बाहर होता है उसमें एक verb होती है जिसको reporting verb कहा जाता है reporting verb से पहले उसका subject होता है और उसके बाद उसका object होता है लेकिन object का होना कोई ज़रूरी नही होता.

He said, I have learnt my lesson.

इस example में reporting verb क object नही है.

Inverted commas के अंदर लिखा हुआ वाक्य निम्नलिखित पाँच प्रकार का हो सकता है:

Simple sentence

Interrogative sentence

Imperative sentence

Exclamatory sentence

Optative sentence

आइए अब एक sentence लेते हैं और उसको indirect speech मे बदलते हैं

Ram said to Mohan, I have done my homework.

चलिए पहले इस वाक्य का विश्लेषण करते हैं- इस वाक्य के दो भाग हैं, एक भाग inverted commas के बाहर है और दूसरा inverted commas के अंदर है. चलिए पहले उस भाग को देखते हैं जो inverted commas के बाहर है. इस भाग मे एक verb (said) है और Ram इसका subject है और Mohan इसका object है. Sentnece का दूसरा भाग inverted commas के अंदर है जो वक्ता के द्वारा बोला गया है और जो एक simple setence है.



चलिए अब इसको में बदलते हैं. पहले हम उस भाग को बदलेंगे जो invreted commas के बाहर है.–

Reporting verb के subject और object को हम कभी भी नही बदलते हैं. वो जो हैं वही रहते हैं. So-

Ram ------------------------Mohan------------------------

यदि Reported speech एक simple sentence है तोReporting verb में निम्नलिखित परिवर्तन आते हैं-

Says is changed into says

Says to is changed into tells

Said is changed into said

Said to is changed into told

हमारे वाक्य में (said to) reporting verb है जो बदलने पर told हो जाएगी. So –

Ram told Mohan---------------------------.

अब हम Reported speech को बदलेंगे. सबसे पहले हम inverted commas को हटाएंगे. Inverted commas को हटाकर एक conjunction क प्रयोग करेंगे. और जब हमाराreported speech का वॉकी एक simple sentence हो तो हम inverted commas को हटाकर that का प्रयोग करते हैं. So-

Ram told me that-------------------------------------

Reported speech में हम केवल तीन चीज़ें ही बदलते है--

(i) Pronouns / possessive adjective,

(ii) Tense,

(iii) Adverbs of time and place.

चलिए सबसे पहले देखते हैं की pronoun / possessive adjective को कैसे बदलते हैं-

Pronoun औरpossessive adjectives को बदलने के लिए इस नियम का अनुसरण किया जाता है

1 2 3 Reported Speech

S O N Reporting Verb

इस नियम का अर्थ यह है कि- यदि reported sppech में कोई first person prooun/adjective हो तो उसको reporting verb के subject के अनुसार बदलते है. यदि reported sppech में कोई हो तो उसको reporting verb के object अनुसार बदलते है यदि reported sppech में हो तो उसको कभी भी नही बदलते है.-

How to change Tense?

Reported speech का tense दलेगा कि नही यह बात reporting vern पर निर्भर करती हैं. और हमेशा याद रखिए कि- यदि reporting verb, present tense में या future tense में है तो reported speech का tense नही बदलेगा. लेकिन यदि reporting verb, past tense में है तो reported speech के tense में ये बदलाव आयेगा--



The Present Indefinite Tense बदलेगा The Past Indefinite Tense में

The Present Continuous Tense बदलेगा The Past Continuous Tense में

The Present Perfect Tense बदलेगा The Past Perfect Tense में

The Present Perfect Continuous Tense बदलेगा The Past Perfect Continuous Tense में

The Past Indefinite Tense बदलेगा The Past Perfect Tense में

The Past Continuous Tense बदलेगा The Past Perfect Continuous Tense में

Can बदलेगा Could में

Shall बदलेगा Should में

Will बदलेगा Would में

May बदलेगा Might में

कई बार reported speech में Adverb of time and place आ जाती हैं. इनका प्रत्येक वाक्य में आना ज़रूरी नही लेकिन अगर किसी वाक्य में ये आ जाएँ तो निम्न तरीके से बदलती हैं-

This is change into that

These is change into those

Here is change into there

Now is change into then

Today is change into that day

Tonight is change into that night

Yesterday is change into the previous day /the day before

Tomorrow is change into the next day

The next day is change into the following day

This is change into that

This is change into that

This is change into that

This is change into that

INDIRECT SPEECH OF INTERROGATIVE SENTENCES

Interrogative sentences दो प्रकार के होते हैं-

(i) Yes/No questions : जिस question का answer केवल yes/no में दिया जाता है उसे Yes/ No question कहते हैं. ऐसे question किसी helping verb से शुरू होते हैं, जैसे-

Do you like tea?

(ii) Informative questions : ऐसे question जिनका answer देने के लिए yes/no नही बल्कि किसी extra information की ज़रूरत हो informative question उसे कहते हैं. ऐसे question हमेशा wh-word (when, why, where, which, who, how etc.)से शुरू होते हैं. जैसे-

Why do you like tea?

अब चलिए देखते हैं कि ऐसे वाक्यों को indirect speech में कैसे बदलते हैं-

सबसे पहले yes/ no question को लेते हैं-

He said to me, Do you like tea?

हम इस वाक्य को indirect pseech में बदलने के लिए निम्न steps का पालन करेंगे-.

हम जानते हैं की reporting verb के subject औरobject में कोई परिवर्तन नही होता है इसलिए-
He------------me---------------------------------

जब reported speech , question हो तो reporting verb में निम्न बदलाव आता है-

Says/ says to को asks में बदलते हैं

Saaid/ said to को asked में बदलते हैं

So-

He asked me-------------------------------------------

अब inverted caommas को हटाएँगे. जब reported speech कोई प्रश्नवचक वाक्य हो तो inverted commas को हटाने के लिए if या whether का प्रयोग करते हैं- So-

He asked if -------------------------------------------

अब हम interrogative sentence को simple sentence बनाएँगे. इसके लिए helping verb को subject के बाद रखेंगे
और हमारा नया वाक्य बन जाएगा- you do like tea.
अब हम इसको वैसे ही बदल देंगे जैसे हमने simple sentence को बदला था So-

He asked if I liked tea.

अब देखते हैं की informative sentence को indirect speech में कैसे बदलते हैं-.

He said, Why do you like tea?

Wh-question को indirect speech में बदलते समय एक बहुत ही ज़रूरी बात जो हमें याद रखनी चाहिए वह यह है की जहाँ yes/ no questions में हम inverted commas को हटाने के लिए if का प्रयोग करते थे वहाँ wh-questions में हम उसी wh-word का प्रयोग करेंगे जो reported speech के शुरू में होता है –

He asked why I liked tea. (all other rules will remain the same as we studied earlier)

SENTENCES BIGINNING WITH LET

Reporte speech यदि let से शुरू हो दो बातें हो सकती हैं-
1. Let के बाद pronoun 'us' मिलेगा
2. Let के बाद us के अलावा कोई और noun/pronounमिलेगा
आइए पहले उन वाक्यों को देखते हैं जब let के बाद us मिलता है-

यदि let के बाद us मिले तो indirect speech ऐसे बनाते है

Let us take an example

He said to me, Let us play cricket.

(1) Reporting verb के subject और object कभी भी नही बदलते हैं, इसलिए-

He --------------me-----------------------------------

(2) Reporting verb को suggested to या proposed to में बदलते हैं- So

यदि reporting verb का object हो तो हीsuggested to या proposed to प्रयोग करना हैं नही तो केवल suggested याproposed ही प्रयोग करना है.
He suggested to me----------------------------------------------------

(3) अब that का प्रयोग करना है-

He suggested to me that---------------------------------------------------

(4) अब us को बदलना है, us या तो we में बदलेगा या they में. इसके लिए reporting verb के subject और object को देखना है. यदि reporting verb का subject या object कोई first person pronoun हो तो us को we में बदलना है नही तो they में बदलना है. हमारे वाक्य में reporting verb का object first person pronoun है इसलिए हमने us को में we बदला है-

He suggested to me that we------------------------------------------------------

(5)अब let को बदलना है और let हमेशा should में बदलेगा और should के बाद verb की first form का प्रयोग करना है क्योंकि modal के बाद first form of verb का ही प्रयोग किया जाता है-

He suggested to me that we should play----------------------------------------------

(6) और अंत में बाकी बचे वाक्य को लिखते हैं-

He suggested to me that we shoul play cricket.

अब ऐसे वाक्य को लेते हैं जब let के बाद us की जगह कोई और noun या pronoun हो- The principal said to the peon,  Let the child come in.

सबसे पहले उन नियमों को देखते हैं जिनका प्रयोग करके ऐसे वाक्यों को indirect speech में बदला जाता है-
(1) Reporting verb के subject और object कभी भी नही बदलते हैं, इसलिए-

The principal ----------the peon---------------------------------------

(2) Reporting Verb को भावनुसार request/ order/advise/ ask में बदलते हैं.हमने said to को orsered में बदला है क्योंकि principal, peon को order ही दे सकता है (Treat such sentences as Imperative sentences) So-

The principal ordered the peon ----------------------------------------------------

(3) अब inverted commas को remove करने के लिए to का प्रयोग करेंगे और to के बाद first form of verb का प्रयोग करेंगे–

The principal ordered the peon to---------------------------------------------------

(4) अब let का प्रयोग करेंगे-

The principal ordered the peon to let---------------------------------------------------

(5) Let के बाद the child है जो की third person है इसलिए नही बदलेगा-

The principal ordered the peon to let the child-------------------------------------------------------

(6) अब first form of the verb का प्रयोग करेंगे –

The principal ordered the peon to let the child come--------------------------------------------------------

(6) और अंत में बाकी बचे वाक्य को लिखते हैं-

The principal ordered the peon to let the child come in.

INDIRECT SPEECH OF EXCLAMATORY SENTENCES PART A

हम exclamatory sentences को सुविधा के अनुसार दो भागों में बाँट लेते हैं. पहले भाग में वे exclamatory sentences लेते हैं जिनमें interjection आता है और दूसरे भाग में वे लेते हैं जो what और How से शुरू होते हैं.

सबसे पहले वो लेते हैं जिनमें interjection आता है. कई बार exclamatory sentences में नीचे दिए गये में से कोई आ जाता है. (1) Hurrah ! , Aha !

(2) Alas ! , Ah !

(3) Sorry !

(4) Pooh ! , Pshaw !

(5) Bravo !

यदि ये interjection आ जाए तो निम्न तरीके से ये बदलते हैं- (1) Hurrah ! , Aha ! -------------------------------------- exclaimed with joy

(2) Alas ! , Ah ! -------------------------------------- exclaimed with sorrow

(3) Sorry ! -------------------------------------- exclaimed with regret

(4) Pooh ! , Pshaw ! -------------------------------------- exclaimed with contempt

(5) Bravo ! -------------------------------------- saying-------------------------- that

चलिए एक example लेते हैं -

He said, Hurrah! We have won the match.

(1) हम जानते हैं कि reporting verb के subject में कोई परिवर्तन नही होता है- So-

He --------------------------------------------

(2)अब हम उपर पढ़ चुके हैं कि अगर Hurrah , interjection आ जाए तो exclaimed with joy का प्रयोग करते हैं. लेकिन कहाँ? तो हमेशा याद रखिए कि इन phrases का प्रयोग reporting verb से लेकर exclamatory sign तक के शब्दों की जगह करना है. So-

He exclaimed with joy --------------------------------------------------

(3) अब that का प्रयोग करेंगे-

He exclaimed with joy that ------------------------------

(4) अब बाकी बचे वाक्य को साधारण नियम के अनुसार बदल दें-

He exclaimed with joy that they had won the match.

Other examples-

(1) She said, Alas! I have lost my purse.

She exclaimed with sorrow that she had lost her purse.

(2) He said, Sorry! I cannot give you my bike.

He exclaimed with sorrow that he could not give me his bike.

(3) The captain said, Bravo! You have done well.

The captain applauded his soldiers that they had done well. 

Articles

Articles

By Mr. Naveen Kumar Gunwal
A/ Anऔर The को English में के नाम से जाना जाता है। दिखने में ये टीन शब्द बहुत आसान लगते हैं लेकिन इनका प्रयोग उतना ही मुस्किल होता है। यदि सही स्थान पर सही artile का प्रयोग ना हो तो हमारे कहने का अभिप्राय ही बदल जाता है। यदि हमें articles का पूरा ज्ञान नही है तो हम अपनी बात को सही तरह नही बता सकते। हम कहना कुछ चाहेंगे और हमारे कहने का मतलब कुछ और निकलेगा। उदाहरण के लिए अगर मैं कहूँ I saw the elephant in the zoo.तो इसका मतल्ब होगा कि में केवल एक ही हाथी था। लेकिन अगर मैं कहूँ कि I saw an elephant in the zoo. तो इसका अर्थ होगा कि में कई हाथी थे।
इसी प्रकार यदि आप एक student है और आप किसी room में कोई bench लेने जाते है और उस room में केवल एक ही bench है तो आपको कहना होगा- Sir, can i take the bench?
लेकिन यदि उस कमरे में एक से ज़्यादा हैं तो आप कहेंगे- Sir, can I take a bench?
इस प्रकार हम देखते हैं कि और का प्रयोग बड़ा ही चुनौतीपूर्ण होता है. लेकिन इस को पढ़कर आप का सही प्रयोग करना ज़रूर सीखेंगे. तो चलिए के बारे में विस्तार से जानते है.
में को दो भागों में बाँटा गया हैं=
और को कहा जाता है और को कहा जाता है.
अब सवाल यह है कि ये और क्या है?
तो इसके लिए यह जानना बहूत ज़रूरी है की का प्रयोग हमेशा किसी से पहले किया जाता है.
जब आपको किसी वाक्य में करने के लिए दिया जाए तो उस के बाद अवश्य मिलेगा अगर नही है तो वहाँ कोई आएगा ही नही. निम्न दो देखिए-
यहाँ पहले वाक्य में कोई नही आएगा क्योंकि एक है और से पहले कोई नही आता है. जबकि दूसरे वाक्य में आएगा क्योंकि वहाँ के बाद है.
अब यह बात याद रखिए कि और को इसलिए कहा गया है कि इनका प्रयोग हमेशा के साथ किया जाता है और को इसलिए कहा गया है क्योंकि इसका प्रयोग से पहले किया जाता है. अब सवाल ये है कि और में पहचान कैसे करेंगे, तो इसके लिए दो तरह से इनकी पहचान की जा सकती है-
जो चीज़ें इस संसार में केवल एक ही हैं उनके नाम हमेशा होते हैं जैसे-
अगर हम जिस चीज़ के बारे में बात कर रहे हैं उसके बारे में सुनने वाला भी जनता है तो वह चीज़ हो जाती है.
क्योंकि उस बाइक के बारे में मैं भी जानता हू और मेरे भाई को भी पता है की मैं कौन सी बाइक के बारे में बात कर रहा हूँ.
हमें जिस वाक्य में जिस के साथ करने के लिए दी गई है और उसी वाक्य में उसी के बारे में कुछ और बता रखा है तो वह भी हो जाता है और उस के साथ भी का ही प्रयोग करेंगे. जैसे-
इस प्रकार हम और के बीच अंतर कर सकते हैं.

Position of article

Article का प्रयोग हमेशा noun से पहले किया जाता है. जैसे-
I saw a boy.
लेकिन अगर किसी noun से पहले कोई adjective आए तो article उस adjective से पहले आता है, जैसे-
I saw an intellignt boy.
अग्र किसी noun से पहले कोई adjective और उसे adjective से पहले कोई adver आए तो article उस adverb से भी पहले आता है, जैसे-
I saw a very intellignt boy.

Difference between a and an

यदि किसी noun का उच्चारण vowel sound से होता है तो उस noun से पहले का an प्रयोग किया जाता है, जैसे- I have an inkpot. कई बार किसी noun की spelling के शुरू में students किसी vowel (a, e, i o, u)को देखकर ही an का प्रयोग कर देते हैं जबकि उस का उच्चारण किसी consonant से हो रहा होता है और article का प्रयोग ग़लत हो जाता है, तो इसके लिए हमेशा याद रखें कि यदि किसी noun का उच्चारण हिन्दी के स्वरों (अ, आ, इ, ई, उ , ऊ, ए, ऐ, ओ, औ, )से हो रहा हो तो उस noun से पहले an का प्रयोग करें, चाहे उस noun के शुरू में कुछ भी हो, जैसे शब्द European को लेते हैं, इस शब्द के शुरू में E आ रहा है जो की अँग्रेज़ी का vowel है लेकिन अगर इस शब्द को बोल कर देखें तो शुरू में हम 'य' को बोलते हैं जो की हिन्दी में व्यंजन होता है तो इससे पहले a आएगा ना कि an का.

Use of Indefinite articles

1. One के अर्थ में हम indefinite article का प्रयोग करते हैं-
I have a pen. (means- I have one pen)
2. The same के अर्थ में हम indefinite article का प्रयोग करते हैं-
Birds of a feather flock together.
अर्थात Birds of the same feather flock together.
3. speed, price, rate बताते समय per/ every के अर्थ में हम indefinite article का प्रयोग करते हैं-
I pay my servant Rs. 10000 a month.
अर्थात I pay my servant Rs. 10000 every/per month.
4. यदि so, as और too के बाद कोई adjective आ जाए तो उस adjective के बाद indefinite article का प्रयोग किया जाता है-
He is too intelligen a student.
5. व्यवसाय या पेशा बताने के लिए indefinite article का प्रयोग किया जाता है-
My father is a doctor.
6. What से शुरू होने वाले Exclamatory sentences में indefinite article का प्रयोग किया जाता है-
What a dark night!
What an intelligent girl!
7. जब singular noun के द्वारा पूरी जाती का बोध कराया जाए-
A cow is a useful animal.
A dog is a faithful animal.
लेकिन हम यहाँ पर the (definite article) का प्रयोग भी कर सकते हैं-
The cow is a useful animal.
The dog is a faithful animal.
8. जब किसी का पहली बार प्रयोग किया जाता है तो उससे पहले का प्रयोग किया जाता है एल;एकिन जब उसी का दोबारा प्रयोग किया जाए तो उससे पहले का प्रयोग होगा-
I gave you a pen yesterday. Where is the pen.
9. जब दो proper nouns की आपस में तुलना की जाए तो जिससे तुलना की जा रही हो उस proper noun से पहले indefinite article का प्रयोग किया जाता है- Kalidas is a Shakespeare.
इस वाक्य में Kalidas की तुलना Shakespeare से की जा रही है इसलिए Shakespeare से पहले a आया है.
He is a Keats.
इस वाक्य में He की तुलना Keats (John Keats- a great english poet) से की जा रही है इसलिए Keats से पहले a आया है.
10 उस व्यक्ति के नाम से पहले जिसे हम नही जानते हैं-
A Mr. Gopal is calling you.
11. जब जीसी verb का प्रयोग एक noun की तरह हो रहा हो-
I go for a wal every morning.
12 यदि with और without के बाद कोई singular noun दे रखा हो-
He came with a bag.
She ran without an umbrella.
13. यदि singular nou का प्रयोग वाक्य के शुरू में हो-
A man gave me a book.
An elephant killed a boy. 

Use of Definite Article

1. जब noun को repeat किया जाता है तो उससे पहले the का प्रयोग किया जाता है-
I saw a fox. The fox was hungry.
He has a cow. The cow gives milk.
I saw an old man. The old man was ill.
A stranger came to a village and the people of the village gave the stranger shelter.
उपर्युक्त वाक्यों में fox, cow, old man, stranger का प्रयोग जब पहली बार हुआ है तो इनसे पहले a/an का प्रयोग हुआ है लेकिन दोबारा प्रयोग होने पर इनके साथ the का प्रयोग हुआ है.
2. जो चीज़ इस संसार में केवल अपने आप में एक है-
the moon, the sky, the sun, the stars, the earth, the comet, the north pole etc.
3. किसी के बारे में बताने के लिए-
The girl who is standing out of the door is my sister.
This is the book that I bought yesterday.
4. दिशाओं के नाम के साथ जब इनसे पहले कोई preposition आ रही हो-
The sun rises in the east.
लेकिन यदि किसी दिशा का प्रयोग ठीक के बाद हो रहा हो तो कोई का प्रयोग नही किया जाता है-
They walked south.
5. जब किसी singular noun की सहायता से का बोध कराया जाए-
The cow is a sacred animal.
The dog is a faithful animal
The rose is a sweet flower.
पूरी जाती के बारे में बताने के लिए singular noun
6. किसी adjective एक noun बनाने के लिए -

The rich should help the poor.
The old are respected by the young.
The young and the old should co-operate with each other.
7. धार्मिक, पवित्र पुस्तकों और ग्रंथों के नाम के साथ -
the Geeta, the Ramayana. the Quran, the Bible, the Mahabharta, the Upnishad etc.
8. समाचार पत्रों और पत्रिकाओं के नाम के साथ -
the Times of India, the Tribune, the Sarita, the India Today, the Pratiyogita Darpan, the Cricket Samrat etc.
9. राजनितिक दलों के नाम के साथ -
the BJP, the Congress, the Lok Dal etc.
10. Adjectiv की superlative degree से पहले -
She is the most intelligent girl in the class.
He is the tallest boy in the class.
She is the most beautiful girl in the family.
11. ऐतिहासिक इमारतों के नाम से पहले -
the Taj Mahal, the Red Fort, the Char Minar
12. जब Adjective का प्रयोग noun से पहले किया जाये -
Akbar the great
Krishna the supreme
13. जहाँ पर किसी यो के लिए केवल एक ही पद होता हो । जैसे स्कूल में केवल एक ही Principal होता है, देश का एक ही Prime Minister होता है , एक ही President होता है । इस प्रकार हम Principal, Prime Minister और President से पहले the का प्रयोग करते हैं-
The monitor, the Prime Minister, the Present, the Post Master, the Secretary etc.
14. ऐतिहासिक घटनाओं के नाम से पहले-
the Republic Day, the Independence Day, the first battle of Panipat, the Second World War etc.
15. नदियों के नाम के साथ हमेशा का ही प्रयोग किया जाता है-
the Ganga, the Krishna, the Godavari, the Mahanadi, the Brahmputra
16. पहाड़ों और पर्वतों का नाम अगर है तो हम का प्रयोग करते कहैं और यदि उनका नाम है तो कोई नहीं लगाते-
the Himalayas , the Alps
But
Aravali or ‘Mount Everest
’ 17. सागरों और महासागरों के नाम के साथ हमेशा का ही प्रयोग करते हैं-
the Indian Ocean, the Atlantic Ocean, the Red Sea, the pacific Ocean, the Black Sea etc.
18. खाड़ियों के नाम के साथ का प्रयोग करते हैं-
The Persian gulf, the Bay of Bangal
19. यदि द्वीपों का नाम बहुवचन में हो तो उनके नाम के साथ भी का ही प्रयोग किया जाता है लेकिन अगर इनका नाम एकवचन है तो इनके नाम से पहले हम किसी भी का प्रयोग नहीं करते हैं-
the Northlands, the West Indies, the Andaman and the Nichobar
20. रेलगाड़ियों के नाम के साथ हम का प्रयोग करते हैं-
the Ashram Express, the Rajdhani Express, the Punjab Mail etc.
21. पानी वाली जहाजों और होटलों के नाम के साथ-
the Taj Hotel, the Ashoka Hotel
the Vikrant Mail
22. रेगिस्तान और झीलों के नाम से पहले - the Sahara Desert, the Thar Desert
the Dal Lake
23 संगीत के यंत्रों के नाम के साथ-
He can play the flute/ piano. She is fond of playing the harmonium.
But we say- I have a flute.
24. यदि दो व्यक्तियों या वस्तुओं के बीच तुलना की गई हो तो comparative degrees से पहले-
She is the weaker of the two sisters.
Which is the more interesting of the two books?
25. जब एक ही वाक्य में 'जितना-उतना' के अर्थ में दो comparative degrees हो तो दोनों comparative degrees से पहले हम का प्रयोग करते हैं-
The higher you go, the colder it is.
The more he gets, the more he wants.
The sooner the work is done, the better it will be.
The more you eat, the fatter you become.
26 Sports, trophies और के नाम से पहले-
India won the World Cup in 1985.
A number of teams are taking part in the World Cup.
27. किसी व्यक्ति या वस्तु की physical positions बताए के लिए हम का प्रयोग करते है-
the top of the mountain, the back of the house the centre of the market the front of the house.
29. किसी वस्तु को मापने की इकाई से पहले-
Sugar is sold by the kilo.
Cloth is sold by the metre.
Eggs are sold by the dozen
लेकिन यदि उस वस्तु का भाव बताना हो तो का प्रयोग किया जाता है-
Sugar is sold at Rs. 30 a kilo.
This cloth is sold at Rs.200 a meter.
Eggs are sold at Rs. 80 a dozen
30 समुदायों और जाती के नाम से पहले-
The Rajputs are brave people. The Matathas are hard working.
31. Cardinal numbers के साथ -
the first, the second, the last, the fifth.
32. Before evening, morning and afternoon से पहले-
He met me in the evening/ afternoon.
We shall assemble in the morning.
33 whole / same से पहले और all/ both के बाद-
This is the same book that you gave me, The whole class was making a noise.
All the players arrived in the ground, Both the girls are attractive.
34. अगर television देखने की बात की जा रही हो तो television से पहले कोई नहीं लगता लेकिन अगर radio सुनने की बात कही जा रही तो radio से पहले the का प्रयोग किया जाता है-
He was watching television.
He was listening to the Radio.
35. दिनांक से पहले -
The 15th of August The 10th of May
36. शरीर के अंगों के नाम से पहले possessive adjective की जगह -
He hit me on the (my) back. She caught me by the (my) arm.
37. सशस्त्र सेनाओ के नाम से पहले-
the army, the Police, the Air Force
38. Chinese, Greek, French, English आदि शब्दों का प्रयोग अगर लोगों के लिए किया जाये तो इनसे पहले the प्रयोग किया जायेगा लेकिन अगर इन शब्दों का प्रयोग भाषा लिए हो तो इनसे पहले कोई article नहीं आएगा-
The English ruled over India for a long time.
English is an easy language.
यहाँ पहले वाक्य में English का प्रयोग इंग्लॅण्ड में रहने वाले लोगों के लिए हुआ है इसलिए इससे पहले the का प्रयोग हुआ है। लेकिन दूसरे वाक्य में English का प्रयोग अंग्रेजी भाषा के लिए हुआ है इसलिए इससे पहले किसी भी आर्टिकल का प्रयोग नहीं हाउ है ।
39. जब nationality plural number में हो तो the आर्टिकल का प्रयोग किया जाता है लेकिन अगर nationality singular number में दी गयी हो तो Indefinite article का प्रयोग किया जाता है-
the Indians, the Asians
but
An Indian, An Asian, A Greek
40. dynasties, empires, revolutions, centuries के नाम से पहले-
i) The Gupta dynasty (ii) The British empire (iii) The Red revolution (iv) The Middle ages (v) The civil war (vi) The Vedic ages (vii) The sixth century.
41. Go to the cinema, theatre, opera, pictures, movies, circus, office, station, bus stop होता है-
He goes to the office at 10.
Do you often go to the cinema?
He went to the circus.
He always go to the theatre.
42. Lie से पहले हमेशा a का और truth से पहले the का प्रयोग किया जाता है-
Always speak the truth.
Never tell a lie.
43. School, college, temple, church, bed, hospital, market, jail, prison आदि शब्दों का प्रयोग अगर उसी उदेश्य के लिए किया गया हो जिस उदेश्य के लिये ये बनाये गए है तो इनसे पहले किसी भी article का प्रयोग नहीं किया जाता है लेकिन अगर के अलग उदेश्य के लिए प्रयोग किये गए हो तो इनसे पहले the आर्टिकल का प्रयोग किया जायेगा-
I always go to school on foot.
My father went to the school to see the Principal.
44. किसी भी देश के नाम के साथ किसी भी article का प्रयोग नहीं किया जाता है लेकिन अगर किसी देश के नाम में republic, kingdom और states में से कोई शब्द आ जाये तो उस देश के नाम के साथ थे का प्रयोग किया जाता है-
The Irish Republic, The United Kingdom, The Republic of Ireland, The Dominion Republic, The United States etc 45. यदि किसी ईमारत या किसी संस्था के नाम में पहला शब्द किसी व्यक्ति या किसी स्थान का है तो उस ईमारत या संस्था के नाम से पहले the article का प्रयोग नहीं किया जाता है -
Delhi Airport Buddha Garden Victorian Station London Zoo Jai Singh Palace Indira Gandhi Airport Jaipur Place लेकिन -
the Char MInar
the Royal Palace
the White House
the red Square
the Taj Mahal
46. noun+ of + noun से पहले -
The bank of America is a big bank.
The tower of London is a great tower.
The water of this well is sweet.

Omission of articles

1. Chinese, Greek, French, English आदि शब्दों का प्रयोग अगर लोगों के लिए किया जाये तो इनसे पहले the प्रयोग किया जायेगा लेकिन अगर इन शब्दों का प्रयोग भाषा लिए हो तो इनसे पहले कोई article नहीं आएगा-
The English ruled over India for a long time.
English is an easy language.
यहाँ पहले वाक्य में English का प्रयोग इंग्लॅण्ड में रहने वाले लोगों के लिए हुआ है इसलिए इससे पहले the का प्रयोग हुआ है। लेकिन दूसरे वाक्य में English का प्रयोग अंग्रेजी भाषा के लिए हुआ है इसलिए इससे पहले किसी भी आर्टिकल का प्रयोग नहीं हाउ है ।
2. School, college, temple, church, bed, hospital, market, jail, prison आदि शब्दों का प्रयोग अगर उसी उदेश्य के लिए किया गया हो जिस उदेश्य के लिये ये बनाये गए है तो इनसे पहले किसी भी article का प्रयोग नहीं किया जाता है लेकिन अगर के अलग उदेश्य के लिए प्रयोग किये गए हो तो इनसे पहले the आर्टिकल का प्रयोग किया जायेगा-
I always go to school on foot.
My father went to the school to see the Principal.
3. Proper noun से पहले -
Sohan is a good boy.
4. Material noun से पहले-
Gold is a precious metal. Oil is a useful liquid.
5. Abstract nouns से पहले-
Honesty is the best policy.
लेकिन यदि material और abstract noun की विशेषता बता रखी हो तो the article का प्रयोग किया जाता है-
The gold in this chain is of inferior quality.
The honesty of m brother is well known to all.
The oil used in thses bergers is not good for health.
6. खेलों के नाम के साथ-
Cricket is my favourite game.
I like chess very much.

Determiners

Adjective/ Determiners

By Mr. Naveen Kumar Gunwal

Difference between Determiners and Adjectives

वास्तव में determiners 'adjective' का एक भाग होते हैं। Adjective दो प्रकार के होते हैं-
Descriptive adjectives
Determiner adjectives
Descriptive adjectives noun का रंग, रूप, गुण, दोष, आकार बताते हैं । इनका प्रयोग attributive उर predicative दोनों तरह से हो सकता है -
He is honest. (attributive use)
An honest man is always respected. (predicative use)
Adjective of quantity : beautiful, honest, tall, good, bad, white, yellow, ugly,
Proper adjective : British, Chinese, American, Indian, Russian.
Prepositional adjective : a TV on the table, a girl with long hair,
Participle adjective : a broken chair, a crying baby etc.
Determiner
वे शब्द noun से पहले प्रयोग करके उनकी मात्रा संख्या बताते हैं उन्हें determiners कहा जाता है। यह 'कितना' और 'कौन सा' का उत्तर देते हैं। जहां descriptive का प्रयोग attributive और predicative दोनों तरह से हो सकता है determiners का प्रयोग केवल predicative की तरह हो सकता है अर्थात इसका प्रयोग noun से पहले हो सकता है noun के बाद में नहीं । इस प्रकार यदि कोई ऐसा शब्द जो किसी noun के बारे में अतिरिक्त सूचना दे रहा हो और वह noun के बाद हो तो वह determiner होगा, descriptive नहीं होगा।

Kinds of determiner

Determiners of quantity :इनके किसी वस्तु कि मात्रा का बोध होता है और इनके बाद हमेशा singular uncountable noun का प्रयोग किया जाता है -
a lot of, lots of, plenty of, a part of, a piece of, a loaf of, any, some, all, a little, less, much, more, most, a great deal of, a good deal of, a large quantity of, a pint of, a slice of, half of, a cup of, a cup of, a bottle of, a plate of, heaps of, a heap of etc.
Determiners of number : इनके किसी वस्तु कि संख्या का बोध होता है और इनके बाद आवश्यकतानुसार singular countable noun या plural countable noun का प्रयोग किया जाता है -
many, more, most, all, enough, sny, either, neither, each, any, both, dew, fewer, many a/an, some, several, a large number of, a number of, a plenty of, a heap of, a lot of, lots of, one, two, three, these, those etc.
Distributie determiners: eeach, every, either, neither etc.
Demonstrative determiners: this, that, these, thoose, such, same, etc.
Articles determiners: Definite article (the), indefinite articles (a/ an)
Possessive determiners: my, our, your, his, her, their etc.
Interrogative determiners: which, what, whose etc.
Relative determiners: which, what, whatever, whichever etc.
Exclamatory determiners: What.
Emphatic determiners: own, same, very etc.

Use of Some / Any

Some और any का प्रयोग कुछ थोड़ा या कोई के अर्थ में singular uncountable noun और plural countable noun के साथ किया जाता है।
Some का प्रयोग सकारात्मक वाक्य में और any का प्रयोग नकारात्मक और प्रश्नवाचक वाक्य में किया जाता है।
I have some books.
I have not any books.
I have some honey.
Ihave not any honey.
Some का प्रयोग interrogative वाक्यों में तब किया जाता है-
जब वाक्य will/ can/ would/ should से शुरू हो-
Will you have some more tea?
और जब वाक्य negative के साथ-साथ interrogative भी हो।
Have i not given you some money?
अगर complex sentence हो और subordinate clause 'if या whether' से शुरू हो तो some का प्रयोग किया जाता है any का नहीं - Tell me if there is some money in your pocket.

Use of Much / many

Much और many का प्रयोग 'बहुत' के अर्थ में किया जाता है । Much का प्रयोग मात्रा बताने के लिए uncountabe noun के साथ किया जाता है।
Many का प्रयोग संख्या बताने के लिए countableके साथ किया जाता है।
Much और many का प्रयोग affirmative वाक्यों में object के साथ नहीं किया जाता। ऐसे में इनके स्थान पर
A lot of, lots of, a large number of, large numbers of, a great number of, great numbers of, a great many of, a good many of, a plenty of का प्रयोग किया जाता है-
I ahve a lot of money.
I have a lot of friends.
subject के साथ much और many का प्रयोग किया जा सकता है-
Many boys were present in the garden.
Much money was spent on the wedding.
Many के बाद singular noun का प्रयोग किया जाता है परंतु many a के बाद singular noun और singular verb का प्रयोग किया जाता है-
Many men were killed in the Second World War.
Many a man was killed in the Second World War.
हालाँकि उपर्यक्त दोनों वाक्यो के अर्थ में कोई भी अंतर नहीं है ।

Use of little/ a little / the little

Little/ a little the little का प्रयोग uncountable nouns के साथ किसी वास्तु की मात्रा बताने के लिए किया जाता है ।
Little का प्रयोग 'न के बराबर या अपर्याप्त' के अर्थ में किया जाता है ।
I have little money in my packet.
A little का प्रयोग 'थोड़ा, कुछ या पर्याप्त' के अर्थ में किया जाता है ।
I have a little money in my packet.
The little का प्रयोग 'थोड़ा लेकिन सब कुछ के अर्थ में किया जाता है ।
I spent the little money i had in my packet.
जहाँ the का प्रयोग किया जाता है, वहां वाक्य के नट में एक अन्य clause जुडी होती है, जैसे इस वाक्य में I had in my pocket है।

Use of few/ a few / the few

Few/ a few / the few का प्रयोग countable nouns के साथ किसी वास्तु की संख्या बताने के लिए किया जाता है ।
Few का प्रयोग 'न के बराबर या अपर्याप्त' के अर्थ में किया जाता है ।
I have few coins in my packet.
A few का प्रयोग 'थोड़ा, कुछ या पर्याप्त' के अर्थ में किया जाता है ।
I have a few coins in my packet.
The few का प्रयोग 'थोड़ा लेकिन सब कुछ के अर्थ में किया जाता है ।
I spent the few coins I had in my packet.
जहाँ the का प्रयोग किया जाता है, वहां वाक्य के नट में एक अन्य clause जुडी होती है, जैसे इस वाक्य में I had in my pocket है।

All/ Whole

दोनों का ह प्रयोग 'सब के अर्थ में किया जाता है ।
All का प्रयोग uncountable noun और plural countable noun के साथ किया जाता है।
All the boys were present yestrday.
All the money was spent on uselesss things.
Whole का प्रयोग singular countable noun के साथ होता है ।
The whole class as absent yeasterday.
The whole body was infected.
All के बाद और whole से पहले the का प्रयोग लिया जाता है ।

Use of other/ another/ any other/ no other

Other और another दोनों का ही अर्थ 'दूसरा ' या 'एक और ' होता है ।
Other का प्रयोग singular और plural countable noun के साथ होता है । जबकि another का प्रयोग केवल singular noun के साथ होता है । जैसे-
Would you have naother cup of tea?
On the other hand-------------
This one is too big. Please show me i other sizes.
What other books of William Shakespeare do you have?
अगर हम other का प्रयोग singular noun के साथ करते हैं तो हमें एक अन्य determiner इससे पहले प्रयोग करना पड़ेगा-
जब other subject हो तो इसको plural में प्रयोग नहीं करते हैं-
Only Sonu and Monu are reading in the class. The other boys are playing in the garden.
लेकिन जब इसका प्रयोग एक pronoun के रूप में किया अजय और इसके बाद कोई noun न हो तो इसको plural में प्रयोग कर सकते हैं-
Only Sonu and Monu were not agree with me. the others were agree.
Here is my younger son. My other son is at school.
Another का प्रयोग indefinite noun से पहले किया जाता है लेकिन other का प्रयोग definite noun से पहले किया जाता है और इसकलए साथ the का भी प्रयोग किया जाता है-
After mastering in English, I started leaning another language.
I had to learn two languages- English and Chinese. I have learnt the first language but the other language is difficult.
वैसे तो another के बाद हमेशा singular noun का ही प्रयोग होता है लेकिन अगर another के बाद कोई numeral adjective हो तो इसके बाद आने वाला noun हमेशा plural होता है-
I stayed awake for two hours but ow i will sleep for another five hours.
Another को तोड़कर कभी भी नहीं लिखा जाता है इसे हमेशा इकट्टा लिखा जाता है-
An other (Wrong)
Another (right)
Another का प्रयोग हमेशा affirmative sentences में कियाआ जाता है लेकिन any other का प्रयोग negative और interrogative सेंटेंसेसमें कियाआ जाता है ।
The colour of this shirt is not so good. Please show me another one.
Sorry, we have not any other colour.

Use of Each/ Every

singular countable noun के साथ दोनों का ही प्रयोग सही मन जाता है-।
Each student was gin a chocolate.।
Every student was gin a chocolate.।
Each का प्रयोग singular countable noun से पहले प्रत्येक के अर्थ में दो या दो से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओ के लिए किया जाता है-।
Each student was given a prize.।
यदि each के बाद of हो तो plural noun परंतु singular verb का प्रयोग कियाआ जाता है-।
Each of the student was given a prize.।
Every का प्रयोग भी each की तरह ही प्रत्येक के अर्थ में दो या दो से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओ के लिए किया जाता है-।
Every student was given a prize.।
Every के बाद numeral adjective होने पर इसके बाद आने वाला noun हमेशा plural होता है-।
Every ten students were given a prize.।
Each और Every में एक और बड़ा अंतर यह है की जहाँ दो व्यक्तियों और वस्तुओ के लिए each का प्रयोग तो कर सकते हैं परंतु केवल दो व्यक्तियों आया वस्तुओं के लिए every का प्रयोग नहीं कर सकते-।
Each of the two boys was given a prize. (correct)।
Every of the two boys was given a prize. (incorrect)।
The doctor poured some medicine in to each eye.।
कुछ adverbs जैसे almost, practically, nearly आदि के साथ हम केवल every का ही प्रयोग कर सकते हैं each का नहीं-।
Almost every child was given prize.।
Almost every house in the village is whitewashed.।
Uncountable noun और plural countable noun के साथ हम न तो each का और न ही every का प्रयोग करते हैं। इस दृष्टि से ये वाक्य गलत हैं-।
Each milk---------------।
Each boys.-----------------।
Every money-----------------।
Every students-------------- Each के साथ plural noun का प्रयोग केवल तभी किया जा सकता है जब इसके बाद of हो-।
Each of the student was punished.
Each of के बाद हमेशा objective pronoun आता है-
Each of us received a prize.
हम each से पहले किसी article का प्रयोग नहीं करते हैं-
The each student was givcen a prize. (incorrect)
Abstract noun के साथ हमेशा every का प्रायोग किया जाता है each का नहीं -
Every honesty of my friend was forgotten.
जब each और every subject से पहले आते हैं तो singular verb का प्रयोग किया जाता है-
हम each के बाद of लगाकर plural noun का प्रयोग कर सकते हैं लेकिन अगर हमें every के बाद plural noun का प्रयोग करना पड़े तो पहले every और of के बीच में one का प्रयोग करना पड़ेगा-
Every one of us got a prize.

Use of Neither/ Either

Either का प्रयोग 'दोनों में से कोई एक ' और neither का प्रयोग 'दोनों में से कोई नहीं ' के अर्थ में singular countable noun के साथ किया जाता है -
Either boy is intelligent.
Neither girl is beautiful.
Either of और neither of के बाद हमेशा plural countable noun और singular verb का प्रयोग किया जाता है-
Either of the boys is intelligent.
Neither of the girls is beautiful.
Uncountable noun और plural countable noun से पहले न तो either का और न ही neither का प्रयोग होता है-
Either milk is pure.
Neither milk is pure..
Either boys are intelligent.
Neither boys boys are intelligent.
ये सभी वाक्य गलत हैं ।

Use of Same/ Such

Such के बाद जब singular countable noun का प्रयोग किया जाता है तो उस noun से पहले a/an का प्रयोग किया जाता है-
Such an intelligent girl.
Such के बाद जब plural countable noun का प्रयोग किया जाता है तो उस noun से पहले a/an का प्रयोग किया नहीं किया जाता है-
Such girls.
Same के बाद जब कोई noun हो तो पहले the का प्रयोग किया जाता है-
The same school.
Same के बाद singular countable noun भी आ सकता है और plural countable noun भी -
The same school.
The same schools .
Such और same दोनों के बाद uncountable noun का प्रयोग किया जा सकता है -
Such milk.
The same milk.

Order of Numeral Adjectives

Numeral adjectives दो प्रकार के होते हैं-
Cardinal adjectives: one, two, three, four, ----------etc.
Ordinal adjectives: first, second, third, fourth ----------etc.
जब Cardinal adjectives और Ordinal adjective का एक साथ प्रयोग किया जाये तो पहले ordinal adjective आएगा और उसके बाद cardinal adjective का प्रयोग होगा।
The first three lessons of this book are very difficult.

Use of Further/ Farther

Further fore की comparative degree होती है । Farther far की comparative degree होती है । Farther का प्रयोग दुरी के लिए किया जाता है । Delhi is farther from Rewari than Gurgaon. Further का प्रयोग 'अतिरिक्त ' के अर्थ में किया जाता है । This plan needs further study.

Use of elder/ eldest/ older/ oldest

Elder / older 'old' की comparative degree होती हैं।
Eldest / oldest 'old' की superlative degree होती हैं।
Elder का प्रयोग केवल व्यक्तियों के लिए होता है । इसका प्रयोग पशुओं और वस्तुओं के लिए नहीं होता है । जबकि older का प्रयोग व्यक्तियों के साथ पशुओं और वस्तुओं के लिए भी कर सकते हैं ।
He is my elder brother.
This is my oldest temple in the city.
Elder का प्रयोग परिवार के सदस्यों लिए किया जाता है परंतु older का प्रयोग अन्य व्यक्तियों के लिए होता है ।
Elder के बाद than का प्रयोग नहीं किया जाता है लेकिन older के बाद than का प्रयोग किया जाता है-
She is older than me.
निम्न वाक्यों को ध्यानपूर्वक पढ़िए-
Mohan is my elder/older brother. (correct)
Mohan is the elder/older brother of the two. (correct)
Mohan is older than Sohan. (correct)
Mohan is elder than Sohan. (incorrect)

Use of Nearest/ Next

Nearest से दुरी का बहुत होता है इस का अर्थ होता है -सबसे नजदीक। Next से क्रम कब होता है।
Where is the nearest station?
I am going to Delhi by the next train.

Use of Last/ Latest

Last का अर्थ होता है 'अंतिम' । यह first का उल्टा होता है। इससे स्थान विक्रम का बोध होता है। Latest का अर्थ होता है 'नया' या 'ताजा' । यह earliest का उल्टा होता है। इससे समय का बोध होता है-
What is the latest news ?
He is the last man to come .

Use of Late/ Latter

Later late की comparative degree होती है और इससे समय का बोध होता है ।
Latter 'former' का विपरीतार्थक होता है और इससे क्रम का बोध होता है -
Mohan and Sohana brothers but the former is more intelligent than the latter.
He came later than me.
Than का प्रयोग केवल later के बाद होता है । Than का प्रयोग केवल latter के बाद कभी भी नहीं होता है ।

Use of Latter/ Former

जब वाक्य में दो व्यक्तियों का वर्णन हो तो पहले वाले के लिए former का प्रयोग किया जाता है और बाद वाले के लिए latter का - हम former और latter का प्रयोग केवल तभी करते हैं जब केवल दो व्यक्तियों का जिक्र हो अगर दो से ज्यादा का वर्णन है तो हम first और last का प्रयोग करते हैं Sunil Nikhil and Sona good friends but the first is more intelligent than the last.

Use of Either/ Both

Either का अर्थ होता है 'दोनों में से एक' या 'दोनों' । Both का भी अर्थ होता है 'दोनों'। हम either का प्रयोग तब करते हैं जब दोनों ही भाग एक ही वस्तु के हिस्से हो-
Either hand.
और both का प्रयोग तब करते हैं जब यह जरुरी नहीं हो कि दोनों ही भाग एक ही वस्तु के हिस्से हो-
Both Ram and Sita.

Use of Possessive determiners

Possessive adjective का प्रयोग हमेशा noun से पहले होता है-
He is my teacher.
Possessive pronoun का प्रयोग हमेशा noun के बाद में होता है-
This car is mine.
अब निम्न वाक्य को लें-
Sunil's shirt is red. Yours is blue.
यहाँ yours का अर्थ your shirt है ।
ऐसी अवस्था में हम possessive pronoun का प्रयोग verb से पहले कर सकते हैं ।
अब इन वाक्यों को लें-
This is his car.
This car is his.
His का प्रयोग verb के पहले भी हो सकता है और verb के बाद भी। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि his possessive pronoun भी है और possessive adjective भी है। हमें possessive adjective और article का एक साथ प्रयोग कभी नहीं करना चाहिए। इसलिए यह वाक्य शुद्ध है-
This is a his car.

Use of Demonstrative Determiners

This, that, these, those 'demonstrative determiners' तब होते हैं जब इनके बाद कोई noun हो। अगर इनके बाद कोई भी noun न हो तो ये demonstrative pronouns होते हैं ।
This is my book.
This book is mine.

Use of another/ a certain/ some/ any/ any other

Another और a certain के बाद हमेशा singular countable noun का प्रयोग किया जाता है- This is a certain reason. (not reasons)
This is a another reason. (not reasons)
अगर हमें इनके बाद plural countable noun का प्रयोग करना हो तो हम a certain की जगह certain और another की जगह other का प्रयोग करेंगें ।
There are certain boys.
These are other boys.
Some, any, any other के बाद हम singular countable noun का प्रयोग भी कर सकते हैं और plural countable noun का भी-
I have some book/ books.
I have not any book/ books.
I have not any other book/ books.
Kind of और sort of के बाद हमेशा this और that का ही प्रयोग होता है, these और these का नहीं-
I don't like this sort of sweet.
I don't like that kind of sweet.
Kinds of और sorts of के बाद हमेशा these और those का ही प्रयोग होता है-
I don't like these sorts of sweet.
I don't like those kinds of sweet.

Use of Many/ Several

दोनों ही शब्द plural होते हैं । इंक्स singular नहीं होता है। इनके बाद हमेशा plural countable का ही प्रयोग होता है -
I have not many books.
I met several persons in the fair.
अगर many के बाद a/ an हो तो singular noun का प्रयोग किया जाता है-
Many a man was present at the party.

Use of very/ own/ numerals

ये दोनों ही शब्द emphatic determiners होते हैं क्योंकि इनका प्रयोग किसी बात पर जोर डालने के लिए किया जाता है । इनका प्रयोग करते समय इस बात पर ध्यान रखना चाहिए किown से पहले तो कोई possessive adjective हो और very के बाद the हो-
This is my own car.
This is the very book i gave you last week.
a dozen, a hundred, a thousand, a million आदि के बाद plural noun का प्रयोग निश्चित संख्या बताने के लिए किया जाता है-
a hundred rupees
a lakh, a couple, a gross, a score, a pair आदि के बाद हमेशा of का प्रयोग किया जाता है-
a score of books

Use of much/ many/ all/ some/ most

many/ much का प्रयोग केवल negative और interrogative sentences में ही किया जाता है -
I have not many friends.
I have mot much money.
Much के बाद uncountable noun आता है-
There is not much sugar in the coffee.
Many के बाद countable noun आता है-
She has not not many books in her bag.
परंतु subject के साथ much और many का प्रयोग affirmative sentences में भी किया जा सकता है-
Much milk was wasted.
Many men were killed in the war.
अगर affirmative sentences में much या many का प्रयोग करना पड़े तो इनकी जगह हम a lot of, lots of, plent of, a good deal of, a large number of, a large amount of, a large quantity of का प्रयोग करेंगे-
I have a lot of friends.

Modals


May

इजाजत देने के लिए और इजाजत लेने के लिए- 
May I come in, sir?
Yes you may.

लेकिन अगर इजाजत न दी जाये तो cannot का प्रयोग किया जाता है- No, you cannot.

सम्भावना (factual) व्यक्त करने के लिए-
It may rain today.

भगवान से किसी के भले की प्रार्थना करने के लिए-
May you live long!
May you win a lottery!

किसी कार्य का उदेश्य व्यक्त करने के लिए-

We eat so that we may live.
He is working hard these days so that he may pass.

Might

इज्जाजत लेते समय अगर हमारे मन में हिचकिचाहट है तो हम might का प्रयोग करते हैं-
Might i come in, sir?

किसी ऐसे कार्य के बारे में सम्भावना व्यक्त करने के लिए जो कुछ दिन बाद होगा-
My father might come from Delhi next week.

किसी ऐसे कार्य के बारे में बताने के लिए जिसके होने की संभावना बहुत काम है-
He might come to the party but I am not sure.
He worked hard so that he might pass.

Can

I can solve this sum.
I can lift this heavy box.

सम्भावना (theoritical)व्यक्त करते समय-
Any one can make a mistake.
Any road can be blocked.

इजाजत देने के लिए और इजाजत लेने के लिए-
Can I use your calculator?

निवेदन (informal) करने के लिए-
Can you help me?
Can you pass me the salt?

Could

अतीत की ability या capacity बताने के लिए-
When I was aboy, I could swim.
My grandfather could speak English fluently.


यह बताने के लिए अतीत में हमें किस कार्य को करने की इजाजत थी-
When I lived with my uncle, I could go to the cinema every weekend.


अतीत की सम्भावना के बारे में बताने के लिए-
If I had money I could buy a car.

वर्तमान की सम्भावना के बारे में बताने के लिए-
Don't eat this rotten apple. It could be poisonous.

Shall

Simple future tense में I और we के साथ-
I shall leave for Delhi nexe week.
We shall go to the movie tomorrow.
We shall discuss this matter with the principal.

धमकी देने के लिए-
You shall be punished for your misdeeds.
They shall pay a penelty for this.

वचन देते समय-
You shall get a laptop on your birthday.

आदेश देने के लिए-
He shall finish this assignment by tomorrow.
She shall obey my order.
He shall go at once.

प्रश्नवाचक वाक्यों में first person subject के साथ shall का प्रयोग किसी को कोई सुझाव देनें के लिए या किसी को सहायता की पेशकश करने के लिए किया जाता है-
Shall we play now?
Shall we go to the movie?
Shall I carry your heavy bag?
Shall I open the window?

Will

Simple future tense में 2nd और 3rd के साथ-
The train will leave for Delhi tomorrow.
He will be back in 2 days.


भविष्यवाणी करने के लिए-
One day you will become a gret man.
There will be stormy clouds tomorrow in the north of the city.
On the coming of the baby, we shall ned an extra bedroom.1

First person pronoun के साथ will का प्रयोग निम्नलिखित परिस्थितियों में किया जाता है-
किसी ऐसे कार्य के बारे में बताने के लिए जिसको करने का हमने दृढ़ निश्चय कर रखा है-
I will help him, whatever happens.
I will get first division this year.

किसी को कोई कार्य करने का वायदा करने के लिए-
I will help you in this matter.
I will return your money by tomorrow.

धमकी देने के लिए-
I will teach him a lesson.

अपनी इच्छा जाहिर करने के लिए-
I will come with you.