Tuesday 17 January 2017

Articles

Articles

By Mr. Naveen Kumar Gunwal
A/ Anऔर The को English में के नाम से जाना जाता है। दिखने में ये टीन शब्द बहुत आसान लगते हैं लेकिन इनका प्रयोग उतना ही मुस्किल होता है। यदि सही स्थान पर सही artile का प्रयोग ना हो तो हमारे कहने का अभिप्राय ही बदल जाता है। यदि हमें articles का पूरा ज्ञान नही है तो हम अपनी बात को सही तरह नही बता सकते। हम कहना कुछ चाहेंगे और हमारे कहने का मतलब कुछ और निकलेगा। उदाहरण के लिए अगर मैं कहूँ I saw the elephant in the zoo.तो इसका मतल्ब होगा कि में केवल एक ही हाथी था। लेकिन अगर मैं कहूँ कि I saw an elephant in the zoo. तो इसका अर्थ होगा कि में कई हाथी थे।
इसी प्रकार यदि आप एक student है और आप किसी room में कोई bench लेने जाते है और उस room में केवल एक ही bench है तो आपको कहना होगा- Sir, can i take the bench?
लेकिन यदि उस कमरे में एक से ज़्यादा हैं तो आप कहेंगे- Sir, can I take a bench?
इस प्रकार हम देखते हैं कि और का प्रयोग बड़ा ही चुनौतीपूर्ण होता है. लेकिन इस को पढ़कर आप का सही प्रयोग करना ज़रूर सीखेंगे. तो चलिए के बारे में विस्तार से जानते है.
में को दो भागों में बाँटा गया हैं=
और को कहा जाता है और को कहा जाता है.
अब सवाल यह है कि ये और क्या है?
तो इसके लिए यह जानना बहूत ज़रूरी है की का प्रयोग हमेशा किसी से पहले किया जाता है.
जब आपको किसी वाक्य में करने के लिए दिया जाए तो उस के बाद अवश्य मिलेगा अगर नही है तो वहाँ कोई आएगा ही नही. निम्न दो देखिए-
यहाँ पहले वाक्य में कोई नही आएगा क्योंकि एक है और से पहले कोई नही आता है. जबकि दूसरे वाक्य में आएगा क्योंकि वहाँ के बाद है.
अब यह बात याद रखिए कि और को इसलिए कहा गया है कि इनका प्रयोग हमेशा के साथ किया जाता है और को इसलिए कहा गया है क्योंकि इसका प्रयोग से पहले किया जाता है. अब सवाल ये है कि और में पहचान कैसे करेंगे, तो इसके लिए दो तरह से इनकी पहचान की जा सकती है-
जो चीज़ें इस संसार में केवल एक ही हैं उनके नाम हमेशा होते हैं जैसे-
अगर हम जिस चीज़ के बारे में बात कर रहे हैं उसके बारे में सुनने वाला भी जनता है तो वह चीज़ हो जाती है.
क्योंकि उस बाइक के बारे में मैं भी जानता हू और मेरे भाई को भी पता है की मैं कौन सी बाइक के बारे में बात कर रहा हूँ.
हमें जिस वाक्य में जिस के साथ करने के लिए दी गई है और उसी वाक्य में उसी के बारे में कुछ और बता रखा है तो वह भी हो जाता है और उस के साथ भी का ही प्रयोग करेंगे. जैसे-
इस प्रकार हम और के बीच अंतर कर सकते हैं.

Position of article

Article का प्रयोग हमेशा noun से पहले किया जाता है. जैसे-
I saw a boy.
लेकिन अगर किसी noun से पहले कोई adjective आए तो article उस adjective से पहले आता है, जैसे-
I saw an intellignt boy.
अग्र किसी noun से पहले कोई adjective और उसे adjective से पहले कोई adver आए तो article उस adverb से भी पहले आता है, जैसे-
I saw a very intellignt boy.

Difference between a and an

यदि किसी noun का उच्चारण vowel sound से होता है तो उस noun से पहले का an प्रयोग किया जाता है, जैसे- I have an inkpot. कई बार किसी noun की spelling के शुरू में students किसी vowel (a, e, i o, u)को देखकर ही an का प्रयोग कर देते हैं जबकि उस का उच्चारण किसी consonant से हो रहा होता है और article का प्रयोग ग़लत हो जाता है, तो इसके लिए हमेशा याद रखें कि यदि किसी noun का उच्चारण हिन्दी के स्वरों (अ, आ, इ, ई, उ , ऊ, ए, ऐ, ओ, औ, )से हो रहा हो तो उस noun से पहले an का प्रयोग करें, चाहे उस noun के शुरू में कुछ भी हो, जैसे शब्द European को लेते हैं, इस शब्द के शुरू में E आ रहा है जो की अँग्रेज़ी का vowel है लेकिन अगर इस शब्द को बोल कर देखें तो शुरू में हम 'य' को बोलते हैं जो की हिन्दी में व्यंजन होता है तो इससे पहले a आएगा ना कि an का.

Use of Indefinite articles

1. One के अर्थ में हम indefinite article का प्रयोग करते हैं-
I have a pen. (means- I have one pen)
2. The same के अर्थ में हम indefinite article का प्रयोग करते हैं-
Birds of a feather flock together.
अर्थात Birds of the same feather flock together.
3. speed, price, rate बताते समय per/ every के अर्थ में हम indefinite article का प्रयोग करते हैं-
I pay my servant Rs. 10000 a month.
अर्थात I pay my servant Rs. 10000 every/per month.
4. यदि so, as और too के बाद कोई adjective आ जाए तो उस adjective के बाद indefinite article का प्रयोग किया जाता है-
He is too intelligen a student.
5. व्यवसाय या पेशा बताने के लिए indefinite article का प्रयोग किया जाता है-
My father is a doctor.
6. What से शुरू होने वाले Exclamatory sentences में indefinite article का प्रयोग किया जाता है-
What a dark night!
What an intelligent girl!
7. जब singular noun के द्वारा पूरी जाती का बोध कराया जाए-
A cow is a useful animal.
A dog is a faithful animal.
लेकिन हम यहाँ पर the (definite article) का प्रयोग भी कर सकते हैं-
The cow is a useful animal.
The dog is a faithful animal.
8. जब किसी का पहली बार प्रयोग किया जाता है तो उससे पहले का प्रयोग किया जाता है एल;एकिन जब उसी का दोबारा प्रयोग किया जाए तो उससे पहले का प्रयोग होगा-
I gave you a pen yesterday. Where is the pen.
9. जब दो proper nouns की आपस में तुलना की जाए तो जिससे तुलना की जा रही हो उस proper noun से पहले indefinite article का प्रयोग किया जाता है- Kalidas is a Shakespeare.
इस वाक्य में Kalidas की तुलना Shakespeare से की जा रही है इसलिए Shakespeare से पहले a आया है.
He is a Keats.
इस वाक्य में He की तुलना Keats (John Keats- a great english poet) से की जा रही है इसलिए Keats से पहले a आया है.
10 उस व्यक्ति के नाम से पहले जिसे हम नही जानते हैं-
A Mr. Gopal is calling you.
11. जब जीसी verb का प्रयोग एक noun की तरह हो रहा हो-
I go for a wal every morning.
12 यदि with और without के बाद कोई singular noun दे रखा हो-
He came with a bag.
She ran without an umbrella.
13. यदि singular nou का प्रयोग वाक्य के शुरू में हो-
A man gave me a book.
An elephant killed a boy. 

Use of Definite Article

1. जब noun को repeat किया जाता है तो उससे पहले the का प्रयोग किया जाता है-
I saw a fox. The fox was hungry.
He has a cow. The cow gives milk.
I saw an old man. The old man was ill.
A stranger came to a village and the people of the village gave the stranger shelter.
उपर्युक्त वाक्यों में fox, cow, old man, stranger का प्रयोग जब पहली बार हुआ है तो इनसे पहले a/an का प्रयोग हुआ है लेकिन दोबारा प्रयोग होने पर इनके साथ the का प्रयोग हुआ है.
2. जो चीज़ इस संसार में केवल अपने आप में एक है-
the moon, the sky, the sun, the stars, the earth, the comet, the north pole etc.
3. किसी के बारे में बताने के लिए-
The girl who is standing out of the door is my sister.
This is the book that I bought yesterday.
4. दिशाओं के नाम के साथ जब इनसे पहले कोई preposition आ रही हो-
The sun rises in the east.
लेकिन यदि किसी दिशा का प्रयोग ठीक के बाद हो रहा हो तो कोई का प्रयोग नही किया जाता है-
They walked south.
5. जब किसी singular noun की सहायता से का बोध कराया जाए-
The cow is a sacred animal.
The dog is a faithful animal
The rose is a sweet flower.
पूरी जाती के बारे में बताने के लिए singular noun
6. किसी adjective एक noun बनाने के लिए -

The rich should help the poor.
The old are respected by the young.
The young and the old should co-operate with each other.
7. धार्मिक, पवित्र पुस्तकों और ग्रंथों के नाम के साथ -
the Geeta, the Ramayana. the Quran, the Bible, the Mahabharta, the Upnishad etc.
8. समाचार पत्रों और पत्रिकाओं के नाम के साथ -
the Times of India, the Tribune, the Sarita, the India Today, the Pratiyogita Darpan, the Cricket Samrat etc.
9. राजनितिक दलों के नाम के साथ -
the BJP, the Congress, the Lok Dal etc.
10. Adjectiv की superlative degree से पहले -
She is the most intelligent girl in the class.
He is the tallest boy in the class.
She is the most beautiful girl in the family.
11. ऐतिहासिक इमारतों के नाम से पहले -
the Taj Mahal, the Red Fort, the Char Minar
12. जब Adjective का प्रयोग noun से पहले किया जाये -
Akbar the great
Krishna the supreme
13. जहाँ पर किसी यो के लिए केवल एक ही पद होता हो । जैसे स्कूल में केवल एक ही Principal होता है, देश का एक ही Prime Minister होता है , एक ही President होता है । इस प्रकार हम Principal, Prime Minister और President से पहले the का प्रयोग करते हैं-
The monitor, the Prime Minister, the Present, the Post Master, the Secretary etc.
14. ऐतिहासिक घटनाओं के नाम से पहले-
the Republic Day, the Independence Day, the first battle of Panipat, the Second World War etc.
15. नदियों के नाम के साथ हमेशा का ही प्रयोग किया जाता है-
the Ganga, the Krishna, the Godavari, the Mahanadi, the Brahmputra
16. पहाड़ों और पर्वतों का नाम अगर है तो हम का प्रयोग करते कहैं और यदि उनका नाम है तो कोई नहीं लगाते-
the Himalayas , the Alps
But
Aravali or ‘Mount Everest
’ 17. सागरों और महासागरों के नाम के साथ हमेशा का ही प्रयोग करते हैं-
the Indian Ocean, the Atlantic Ocean, the Red Sea, the pacific Ocean, the Black Sea etc.
18. खाड़ियों के नाम के साथ का प्रयोग करते हैं-
The Persian gulf, the Bay of Bangal
19. यदि द्वीपों का नाम बहुवचन में हो तो उनके नाम के साथ भी का ही प्रयोग किया जाता है लेकिन अगर इनका नाम एकवचन है तो इनके नाम से पहले हम किसी भी का प्रयोग नहीं करते हैं-
the Northlands, the West Indies, the Andaman and the Nichobar
20. रेलगाड़ियों के नाम के साथ हम का प्रयोग करते हैं-
the Ashram Express, the Rajdhani Express, the Punjab Mail etc.
21. पानी वाली जहाजों और होटलों के नाम के साथ-
the Taj Hotel, the Ashoka Hotel
the Vikrant Mail
22. रेगिस्तान और झीलों के नाम से पहले - the Sahara Desert, the Thar Desert
the Dal Lake
23 संगीत के यंत्रों के नाम के साथ-
He can play the flute/ piano. She is fond of playing the harmonium.
But we say- I have a flute.
24. यदि दो व्यक्तियों या वस्तुओं के बीच तुलना की गई हो तो comparative degrees से पहले-
She is the weaker of the two sisters.
Which is the more interesting of the two books?
25. जब एक ही वाक्य में 'जितना-उतना' के अर्थ में दो comparative degrees हो तो दोनों comparative degrees से पहले हम का प्रयोग करते हैं-
The higher you go, the colder it is.
The more he gets, the more he wants.
The sooner the work is done, the better it will be.
The more you eat, the fatter you become.
26 Sports, trophies और के नाम से पहले-
India won the World Cup in 1985.
A number of teams are taking part in the World Cup.
27. किसी व्यक्ति या वस्तु की physical positions बताए के लिए हम का प्रयोग करते है-
the top of the mountain, the back of the house the centre of the market the front of the house.
29. किसी वस्तु को मापने की इकाई से पहले-
Sugar is sold by the kilo.
Cloth is sold by the metre.
Eggs are sold by the dozen
लेकिन यदि उस वस्तु का भाव बताना हो तो का प्रयोग किया जाता है-
Sugar is sold at Rs. 30 a kilo.
This cloth is sold at Rs.200 a meter.
Eggs are sold at Rs. 80 a dozen
30 समुदायों और जाती के नाम से पहले-
The Rajputs are brave people. The Matathas are hard working.
31. Cardinal numbers के साथ -
the first, the second, the last, the fifth.
32. Before evening, morning and afternoon से पहले-
He met me in the evening/ afternoon.
We shall assemble in the morning.
33 whole / same से पहले और all/ both के बाद-
This is the same book that you gave me, The whole class was making a noise.
All the players arrived in the ground, Both the girls are attractive.
34. अगर television देखने की बात की जा रही हो तो television से पहले कोई नहीं लगता लेकिन अगर radio सुनने की बात कही जा रही तो radio से पहले the का प्रयोग किया जाता है-
He was watching television.
He was listening to the Radio.
35. दिनांक से पहले -
The 15th of August The 10th of May
36. शरीर के अंगों के नाम से पहले possessive adjective की जगह -
He hit me on the (my) back. She caught me by the (my) arm.
37. सशस्त्र सेनाओ के नाम से पहले-
the army, the Police, the Air Force
38. Chinese, Greek, French, English आदि शब्दों का प्रयोग अगर लोगों के लिए किया जाये तो इनसे पहले the प्रयोग किया जायेगा लेकिन अगर इन शब्दों का प्रयोग भाषा लिए हो तो इनसे पहले कोई article नहीं आएगा-
The English ruled over India for a long time.
English is an easy language.
यहाँ पहले वाक्य में English का प्रयोग इंग्लॅण्ड में रहने वाले लोगों के लिए हुआ है इसलिए इससे पहले the का प्रयोग हुआ है। लेकिन दूसरे वाक्य में English का प्रयोग अंग्रेजी भाषा के लिए हुआ है इसलिए इससे पहले किसी भी आर्टिकल का प्रयोग नहीं हाउ है ।
39. जब nationality plural number में हो तो the आर्टिकल का प्रयोग किया जाता है लेकिन अगर nationality singular number में दी गयी हो तो Indefinite article का प्रयोग किया जाता है-
the Indians, the Asians
but
An Indian, An Asian, A Greek
40. dynasties, empires, revolutions, centuries के नाम से पहले-
i) The Gupta dynasty (ii) The British empire (iii) The Red revolution (iv) The Middle ages (v) The civil war (vi) The Vedic ages (vii) The sixth century.
41. Go to the cinema, theatre, opera, pictures, movies, circus, office, station, bus stop होता है-
He goes to the office at 10.
Do you often go to the cinema?
He went to the circus.
He always go to the theatre.
42. Lie से पहले हमेशा a का और truth से पहले the का प्रयोग किया जाता है-
Always speak the truth.
Never tell a lie.
43. School, college, temple, church, bed, hospital, market, jail, prison आदि शब्दों का प्रयोग अगर उसी उदेश्य के लिए किया गया हो जिस उदेश्य के लिये ये बनाये गए है तो इनसे पहले किसी भी article का प्रयोग नहीं किया जाता है लेकिन अगर के अलग उदेश्य के लिए प्रयोग किये गए हो तो इनसे पहले the आर्टिकल का प्रयोग किया जायेगा-
I always go to school on foot.
My father went to the school to see the Principal.
44. किसी भी देश के नाम के साथ किसी भी article का प्रयोग नहीं किया जाता है लेकिन अगर किसी देश के नाम में republic, kingdom और states में से कोई शब्द आ जाये तो उस देश के नाम के साथ थे का प्रयोग किया जाता है-
The Irish Republic, The United Kingdom, The Republic of Ireland, The Dominion Republic, The United States etc 45. यदि किसी ईमारत या किसी संस्था के नाम में पहला शब्द किसी व्यक्ति या किसी स्थान का है तो उस ईमारत या संस्था के नाम से पहले the article का प्रयोग नहीं किया जाता है -
Delhi Airport Buddha Garden Victorian Station London Zoo Jai Singh Palace Indira Gandhi Airport Jaipur Place लेकिन -
the Char MInar
the Royal Palace
the White House
the red Square
the Taj Mahal
46. noun+ of + noun से पहले -
The bank of America is a big bank.
The tower of London is a great tower.
The water of this well is sweet.

Omission of articles

1. Chinese, Greek, French, English आदि शब्दों का प्रयोग अगर लोगों के लिए किया जाये तो इनसे पहले the प्रयोग किया जायेगा लेकिन अगर इन शब्दों का प्रयोग भाषा लिए हो तो इनसे पहले कोई article नहीं आएगा-
The English ruled over India for a long time.
English is an easy language.
यहाँ पहले वाक्य में English का प्रयोग इंग्लॅण्ड में रहने वाले लोगों के लिए हुआ है इसलिए इससे पहले the का प्रयोग हुआ है। लेकिन दूसरे वाक्य में English का प्रयोग अंग्रेजी भाषा के लिए हुआ है इसलिए इससे पहले किसी भी आर्टिकल का प्रयोग नहीं हाउ है ।
2. School, college, temple, church, bed, hospital, market, jail, prison आदि शब्दों का प्रयोग अगर उसी उदेश्य के लिए किया गया हो जिस उदेश्य के लिये ये बनाये गए है तो इनसे पहले किसी भी article का प्रयोग नहीं किया जाता है लेकिन अगर के अलग उदेश्य के लिए प्रयोग किये गए हो तो इनसे पहले the आर्टिकल का प्रयोग किया जायेगा-
I always go to school on foot.
My father went to the school to see the Principal.
3. Proper noun से पहले -
Sohan is a good boy.
4. Material noun से पहले-
Gold is a precious metal. Oil is a useful liquid.
5. Abstract nouns से पहले-
Honesty is the best policy.
लेकिन यदि material और abstract noun की विशेषता बता रखी हो तो the article का प्रयोग किया जाता है-
The gold in this chain is of inferior quality.
The honesty of m brother is well known to all.
The oil used in thses bergers is not good for health.
6. खेलों के नाम के साथ-
Cricket is my favourite game.
I like chess very much.

5 comments: