Tuesday 17 January 2017

Narration

Narration

By Mr. Naveen Kumar Gunwal
हमको अपने जीवन में कई बार किसी के द्वारा बोले गये शब्दो को किसी अन्या व्यक्ति के आगे बताना होता है. किसी के द्वारा बोले गये शब्दों को कहने के ढंग को ही कहा जाता है. मान लीजिए आपके एक मित्रा ने स्कूल में आपसे कहा कि Two thieves broke into our house last night.

ओर यही बात अप अपने घर पर आकर अपने पापा से कहते हैं तो अप इस बात को दो तरीके से कहा सकते हैं-

My friend said to me, Two thieves entered our house last night.

My friend told me that two thieves had entered their house the previuos night.
उपर दिए गये दोनो वाक्यों के अर्थ में कोई अंतर नही है केवल लिखने के तरीके में अंतर है. जब हम वक्ता के शब्दों को किसी अन्य के आगे बताते समय ज्यों का त्यों प्रयोग करें तो यह तरीका Direct apeech कहलाता है. और यदि उसके शब्दों को अपने शब्दों में बदलकर प्रयोग करें तो यह तरीका Indirect speech कहलाता है.
(1) Direct Speech

(2) Indirect Speech

जब कोई वाक्य Direct speech मे लिखा होता है तो उसके दो part होते हैं. एक inverted commas के अंदर होता है और दूसरा inverted commas के बाहर होता है. Inverted commas के अन्दर के part को Reported Speech कहा जाता है और जो [art, inverted commas के बाहर होता है उसमें एक verb होती है जिसको reporting verb कहा जाता है reporting verb से पहले उसका subject होता है और उसके बाद उसका object होता है लेकिन object का होना कोई ज़रूरी नही होता.

He said, I have learnt my lesson.

इस example में reporting verb क object नही है.

Inverted commas के अंदर लिखा हुआ वाक्य निम्नलिखित पाँच प्रकार का हो सकता है:

Simple sentence

Interrogative sentence

Imperative sentence

Exclamatory sentence

Optative sentence

आइए अब एक sentence लेते हैं और उसको indirect speech मे बदलते हैं

Ram said to Mohan, I have done my homework.

चलिए पहले इस वाक्य का विश्लेषण करते हैं- इस वाक्य के दो भाग हैं, एक भाग inverted commas के बाहर है और दूसरा inverted commas के अंदर है. चलिए पहले उस भाग को देखते हैं जो inverted commas के बाहर है. इस भाग मे एक verb (said) है और Ram इसका subject है और Mohan इसका object है. Sentnece का दूसरा भाग inverted commas के अंदर है जो वक्ता के द्वारा बोला गया है और जो एक simple setence है.



चलिए अब इसको में बदलते हैं. पहले हम उस भाग को बदलेंगे जो invreted commas के बाहर है.–

Reporting verb के subject और object को हम कभी भी नही बदलते हैं. वो जो हैं वही रहते हैं. So-

Ram ------------------------Mohan------------------------

यदि Reported speech एक simple sentence है तोReporting verb में निम्नलिखित परिवर्तन आते हैं-

Says is changed into says

Says to is changed into tells

Said is changed into said

Said to is changed into told

हमारे वाक्य में (said to) reporting verb है जो बदलने पर told हो जाएगी. So –

Ram told Mohan---------------------------.

अब हम Reported speech को बदलेंगे. सबसे पहले हम inverted commas को हटाएंगे. Inverted commas को हटाकर एक conjunction क प्रयोग करेंगे. और जब हमाराreported speech का वॉकी एक simple sentence हो तो हम inverted commas को हटाकर that का प्रयोग करते हैं. So-

Ram told me that-------------------------------------

Reported speech में हम केवल तीन चीज़ें ही बदलते है--

(i) Pronouns / possessive adjective,

(ii) Tense,

(iii) Adverbs of time and place.

चलिए सबसे पहले देखते हैं की pronoun / possessive adjective को कैसे बदलते हैं-

Pronoun औरpossessive adjectives को बदलने के लिए इस नियम का अनुसरण किया जाता है

1 2 3 Reported Speech

S O N Reporting Verb

इस नियम का अर्थ यह है कि- यदि reported sppech में कोई first person prooun/adjective हो तो उसको reporting verb के subject के अनुसार बदलते है. यदि reported sppech में कोई हो तो उसको reporting verb के object अनुसार बदलते है यदि reported sppech में हो तो उसको कभी भी नही बदलते है.-

How to change Tense?

Reported speech का tense दलेगा कि नही यह बात reporting vern पर निर्भर करती हैं. और हमेशा याद रखिए कि- यदि reporting verb, present tense में या future tense में है तो reported speech का tense नही बदलेगा. लेकिन यदि reporting verb, past tense में है तो reported speech के tense में ये बदलाव आयेगा--



The Present Indefinite Tense बदलेगा The Past Indefinite Tense में

The Present Continuous Tense बदलेगा The Past Continuous Tense में

The Present Perfect Tense बदलेगा The Past Perfect Tense में

The Present Perfect Continuous Tense बदलेगा The Past Perfect Continuous Tense में

The Past Indefinite Tense बदलेगा The Past Perfect Tense में

The Past Continuous Tense बदलेगा The Past Perfect Continuous Tense में

Can बदलेगा Could में

Shall बदलेगा Should में

Will बदलेगा Would में

May बदलेगा Might में

कई बार reported speech में Adverb of time and place आ जाती हैं. इनका प्रत्येक वाक्य में आना ज़रूरी नही लेकिन अगर किसी वाक्य में ये आ जाएँ तो निम्न तरीके से बदलती हैं-

This is change into that

These is change into those

Here is change into there

Now is change into then

Today is change into that day

Tonight is change into that night

Yesterday is change into the previous day /the day before

Tomorrow is change into the next day

The next day is change into the following day

This is change into that

This is change into that

This is change into that

This is change into that

INDIRECT SPEECH OF INTERROGATIVE SENTENCES

Interrogative sentences दो प्रकार के होते हैं-

(i) Yes/No questions : जिस question का answer केवल yes/no में दिया जाता है उसे Yes/ No question कहते हैं. ऐसे question किसी helping verb से शुरू होते हैं, जैसे-

Do you like tea?

(ii) Informative questions : ऐसे question जिनका answer देने के लिए yes/no नही बल्कि किसी extra information की ज़रूरत हो informative question उसे कहते हैं. ऐसे question हमेशा wh-word (when, why, where, which, who, how etc.)से शुरू होते हैं. जैसे-

Why do you like tea?

अब चलिए देखते हैं कि ऐसे वाक्यों को indirect speech में कैसे बदलते हैं-

सबसे पहले yes/ no question को लेते हैं-

He said to me, Do you like tea?

हम इस वाक्य को indirect pseech में बदलने के लिए निम्न steps का पालन करेंगे-.

हम जानते हैं की reporting verb के subject औरobject में कोई परिवर्तन नही होता है इसलिए-
He------------me---------------------------------

जब reported speech , question हो तो reporting verb में निम्न बदलाव आता है-

Says/ says to को asks में बदलते हैं

Saaid/ said to को asked में बदलते हैं

So-

He asked me-------------------------------------------

अब inverted caommas को हटाएँगे. जब reported speech कोई प्रश्नवचक वाक्य हो तो inverted commas को हटाने के लिए if या whether का प्रयोग करते हैं- So-

He asked if -------------------------------------------

अब हम interrogative sentence को simple sentence बनाएँगे. इसके लिए helping verb को subject के बाद रखेंगे
और हमारा नया वाक्य बन जाएगा- you do like tea.
अब हम इसको वैसे ही बदल देंगे जैसे हमने simple sentence को बदला था So-

He asked if I liked tea.

अब देखते हैं की informative sentence को indirect speech में कैसे बदलते हैं-.

He said, Why do you like tea?

Wh-question को indirect speech में बदलते समय एक बहुत ही ज़रूरी बात जो हमें याद रखनी चाहिए वह यह है की जहाँ yes/ no questions में हम inverted commas को हटाने के लिए if का प्रयोग करते थे वहाँ wh-questions में हम उसी wh-word का प्रयोग करेंगे जो reported speech के शुरू में होता है –

He asked why I liked tea. (all other rules will remain the same as we studied earlier)

SENTENCES BIGINNING WITH LET

Reporte speech यदि let से शुरू हो दो बातें हो सकती हैं-
1. Let के बाद pronoun 'us' मिलेगा
2. Let के बाद us के अलावा कोई और noun/pronounमिलेगा
आइए पहले उन वाक्यों को देखते हैं जब let के बाद us मिलता है-

यदि let के बाद us मिले तो indirect speech ऐसे बनाते है

Let us take an example

He said to me, Let us play cricket.

(1) Reporting verb के subject और object कभी भी नही बदलते हैं, इसलिए-

He --------------me-----------------------------------

(2) Reporting verb को suggested to या proposed to में बदलते हैं- So

यदि reporting verb का object हो तो हीsuggested to या proposed to प्रयोग करना हैं नही तो केवल suggested याproposed ही प्रयोग करना है.
He suggested to me----------------------------------------------------

(3) अब that का प्रयोग करना है-

He suggested to me that---------------------------------------------------

(4) अब us को बदलना है, us या तो we में बदलेगा या they में. इसके लिए reporting verb के subject और object को देखना है. यदि reporting verb का subject या object कोई first person pronoun हो तो us को we में बदलना है नही तो they में बदलना है. हमारे वाक्य में reporting verb का object first person pronoun है इसलिए हमने us को में we बदला है-

He suggested to me that we------------------------------------------------------

(5)अब let को बदलना है और let हमेशा should में बदलेगा और should के बाद verb की first form का प्रयोग करना है क्योंकि modal के बाद first form of verb का ही प्रयोग किया जाता है-

He suggested to me that we should play----------------------------------------------

(6) और अंत में बाकी बचे वाक्य को लिखते हैं-

He suggested to me that we shoul play cricket.

अब ऐसे वाक्य को लेते हैं जब let के बाद us की जगह कोई और noun या pronoun हो- The principal said to the peon,  Let the child come in.

सबसे पहले उन नियमों को देखते हैं जिनका प्रयोग करके ऐसे वाक्यों को indirect speech में बदला जाता है-
(1) Reporting verb के subject और object कभी भी नही बदलते हैं, इसलिए-

The principal ----------the peon---------------------------------------

(2) Reporting Verb को भावनुसार request/ order/advise/ ask में बदलते हैं.हमने said to को orsered में बदला है क्योंकि principal, peon को order ही दे सकता है (Treat such sentences as Imperative sentences) So-

The principal ordered the peon ----------------------------------------------------

(3) अब inverted commas को remove करने के लिए to का प्रयोग करेंगे और to के बाद first form of verb का प्रयोग करेंगे–

The principal ordered the peon to---------------------------------------------------

(4) अब let का प्रयोग करेंगे-

The principal ordered the peon to let---------------------------------------------------

(5) Let के बाद the child है जो की third person है इसलिए नही बदलेगा-

The principal ordered the peon to let the child-------------------------------------------------------

(6) अब first form of the verb का प्रयोग करेंगे –

The principal ordered the peon to let the child come--------------------------------------------------------

(6) और अंत में बाकी बचे वाक्य को लिखते हैं-

The principal ordered the peon to let the child come in.

INDIRECT SPEECH OF EXCLAMATORY SENTENCES PART A

हम exclamatory sentences को सुविधा के अनुसार दो भागों में बाँट लेते हैं. पहले भाग में वे exclamatory sentences लेते हैं जिनमें interjection आता है और दूसरे भाग में वे लेते हैं जो what और How से शुरू होते हैं.

सबसे पहले वो लेते हैं जिनमें interjection आता है. कई बार exclamatory sentences में नीचे दिए गये में से कोई आ जाता है. (1) Hurrah ! , Aha !

(2) Alas ! , Ah !

(3) Sorry !

(4) Pooh ! , Pshaw !

(5) Bravo !

यदि ये interjection आ जाए तो निम्न तरीके से ये बदलते हैं- (1) Hurrah ! , Aha ! -------------------------------------- exclaimed with joy

(2) Alas ! , Ah ! -------------------------------------- exclaimed with sorrow

(3) Sorry ! -------------------------------------- exclaimed with regret

(4) Pooh ! , Pshaw ! -------------------------------------- exclaimed with contempt

(5) Bravo ! -------------------------------------- saying-------------------------- that

चलिए एक example लेते हैं -

He said, Hurrah! We have won the match.

(1) हम जानते हैं कि reporting verb के subject में कोई परिवर्तन नही होता है- So-

He --------------------------------------------

(2)अब हम उपर पढ़ चुके हैं कि अगर Hurrah , interjection आ जाए तो exclaimed with joy का प्रयोग करते हैं. लेकिन कहाँ? तो हमेशा याद रखिए कि इन phrases का प्रयोग reporting verb से लेकर exclamatory sign तक के शब्दों की जगह करना है. So-

He exclaimed with joy --------------------------------------------------

(3) अब that का प्रयोग करेंगे-

He exclaimed with joy that ------------------------------

(4) अब बाकी बचे वाक्य को साधारण नियम के अनुसार बदल दें-

He exclaimed with joy that they had won the match.

Other examples-

(1) She said, Alas! I have lost my purse.

She exclaimed with sorrow that she had lost her purse.

(2) He said, Sorry! I cannot give you my bike.

He exclaimed with sorrow that he could not give me his bike.

(3) The captain said, Bravo! You have done well.

The captain applauded his soldiers that they had done well. 

1 comment: