Tuesday 17 January 2017

Determiners

Adjective/ Determiners

By Mr. Naveen Kumar Gunwal

Difference between Determiners and Adjectives

वास्तव में determiners 'adjective' का एक भाग होते हैं। Adjective दो प्रकार के होते हैं-
Descriptive adjectives
Determiner adjectives
Descriptive adjectives noun का रंग, रूप, गुण, दोष, आकार बताते हैं । इनका प्रयोग attributive उर predicative दोनों तरह से हो सकता है -
He is honest. (attributive use)
An honest man is always respected. (predicative use)
Adjective of quantity : beautiful, honest, tall, good, bad, white, yellow, ugly,
Proper adjective : British, Chinese, American, Indian, Russian.
Prepositional adjective : a TV on the table, a girl with long hair,
Participle adjective : a broken chair, a crying baby etc.
Determiner
वे शब्द noun से पहले प्रयोग करके उनकी मात्रा संख्या बताते हैं उन्हें determiners कहा जाता है। यह 'कितना' और 'कौन सा' का उत्तर देते हैं। जहां descriptive का प्रयोग attributive और predicative दोनों तरह से हो सकता है determiners का प्रयोग केवल predicative की तरह हो सकता है अर्थात इसका प्रयोग noun से पहले हो सकता है noun के बाद में नहीं । इस प्रकार यदि कोई ऐसा शब्द जो किसी noun के बारे में अतिरिक्त सूचना दे रहा हो और वह noun के बाद हो तो वह determiner होगा, descriptive नहीं होगा।

Kinds of determiner

Determiners of quantity :इनके किसी वस्तु कि मात्रा का बोध होता है और इनके बाद हमेशा singular uncountable noun का प्रयोग किया जाता है -
a lot of, lots of, plenty of, a part of, a piece of, a loaf of, any, some, all, a little, less, much, more, most, a great deal of, a good deal of, a large quantity of, a pint of, a slice of, half of, a cup of, a cup of, a bottle of, a plate of, heaps of, a heap of etc.
Determiners of number : इनके किसी वस्तु कि संख्या का बोध होता है और इनके बाद आवश्यकतानुसार singular countable noun या plural countable noun का प्रयोग किया जाता है -
many, more, most, all, enough, sny, either, neither, each, any, both, dew, fewer, many a/an, some, several, a large number of, a number of, a plenty of, a heap of, a lot of, lots of, one, two, three, these, those etc.
Distributie determiners: eeach, every, either, neither etc.
Demonstrative determiners: this, that, these, thoose, such, same, etc.
Articles determiners: Definite article (the), indefinite articles (a/ an)
Possessive determiners: my, our, your, his, her, their etc.
Interrogative determiners: which, what, whose etc.
Relative determiners: which, what, whatever, whichever etc.
Exclamatory determiners: What.
Emphatic determiners: own, same, very etc.

Use of Some / Any

Some और any का प्रयोग कुछ थोड़ा या कोई के अर्थ में singular uncountable noun और plural countable noun के साथ किया जाता है।
Some का प्रयोग सकारात्मक वाक्य में और any का प्रयोग नकारात्मक और प्रश्नवाचक वाक्य में किया जाता है।
I have some books.
I have not any books.
I have some honey.
Ihave not any honey.
Some का प्रयोग interrogative वाक्यों में तब किया जाता है-
जब वाक्य will/ can/ would/ should से शुरू हो-
Will you have some more tea?
और जब वाक्य negative के साथ-साथ interrogative भी हो।
Have i not given you some money?
अगर complex sentence हो और subordinate clause 'if या whether' से शुरू हो तो some का प्रयोग किया जाता है any का नहीं - Tell me if there is some money in your pocket.

Use of Much / many

Much और many का प्रयोग 'बहुत' के अर्थ में किया जाता है । Much का प्रयोग मात्रा बताने के लिए uncountabe noun के साथ किया जाता है।
Many का प्रयोग संख्या बताने के लिए countableके साथ किया जाता है।
Much और many का प्रयोग affirmative वाक्यों में object के साथ नहीं किया जाता। ऐसे में इनके स्थान पर
A lot of, lots of, a large number of, large numbers of, a great number of, great numbers of, a great many of, a good many of, a plenty of का प्रयोग किया जाता है-
I ahve a lot of money.
I have a lot of friends.
subject के साथ much और many का प्रयोग किया जा सकता है-
Many boys were present in the garden.
Much money was spent on the wedding.
Many के बाद singular noun का प्रयोग किया जाता है परंतु many a के बाद singular noun और singular verb का प्रयोग किया जाता है-
Many men were killed in the Second World War.
Many a man was killed in the Second World War.
हालाँकि उपर्यक्त दोनों वाक्यो के अर्थ में कोई भी अंतर नहीं है ।

Use of little/ a little / the little

Little/ a little the little का प्रयोग uncountable nouns के साथ किसी वास्तु की मात्रा बताने के लिए किया जाता है ।
Little का प्रयोग 'न के बराबर या अपर्याप्त' के अर्थ में किया जाता है ।
I have little money in my packet.
A little का प्रयोग 'थोड़ा, कुछ या पर्याप्त' के अर्थ में किया जाता है ।
I have a little money in my packet.
The little का प्रयोग 'थोड़ा लेकिन सब कुछ के अर्थ में किया जाता है ।
I spent the little money i had in my packet.
जहाँ the का प्रयोग किया जाता है, वहां वाक्य के नट में एक अन्य clause जुडी होती है, जैसे इस वाक्य में I had in my pocket है।

Use of few/ a few / the few

Few/ a few / the few का प्रयोग countable nouns के साथ किसी वास्तु की संख्या बताने के लिए किया जाता है ।
Few का प्रयोग 'न के बराबर या अपर्याप्त' के अर्थ में किया जाता है ।
I have few coins in my packet.
A few का प्रयोग 'थोड़ा, कुछ या पर्याप्त' के अर्थ में किया जाता है ।
I have a few coins in my packet.
The few का प्रयोग 'थोड़ा लेकिन सब कुछ के अर्थ में किया जाता है ।
I spent the few coins I had in my packet.
जहाँ the का प्रयोग किया जाता है, वहां वाक्य के नट में एक अन्य clause जुडी होती है, जैसे इस वाक्य में I had in my pocket है।

All/ Whole

दोनों का ह प्रयोग 'सब के अर्थ में किया जाता है ।
All का प्रयोग uncountable noun और plural countable noun के साथ किया जाता है।
All the boys were present yestrday.
All the money was spent on uselesss things.
Whole का प्रयोग singular countable noun के साथ होता है ।
The whole class as absent yeasterday.
The whole body was infected.
All के बाद और whole से पहले the का प्रयोग लिया जाता है ।

Use of other/ another/ any other/ no other

Other और another दोनों का ही अर्थ 'दूसरा ' या 'एक और ' होता है ।
Other का प्रयोग singular और plural countable noun के साथ होता है । जबकि another का प्रयोग केवल singular noun के साथ होता है । जैसे-
Would you have naother cup of tea?
On the other hand-------------
This one is too big. Please show me i other sizes.
What other books of William Shakespeare do you have?
अगर हम other का प्रयोग singular noun के साथ करते हैं तो हमें एक अन्य determiner इससे पहले प्रयोग करना पड़ेगा-
जब other subject हो तो इसको plural में प्रयोग नहीं करते हैं-
Only Sonu and Monu are reading in the class. The other boys are playing in the garden.
लेकिन जब इसका प्रयोग एक pronoun के रूप में किया अजय और इसके बाद कोई noun न हो तो इसको plural में प्रयोग कर सकते हैं-
Only Sonu and Monu were not agree with me. the others were agree.
Here is my younger son. My other son is at school.
Another का प्रयोग indefinite noun से पहले किया जाता है लेकिन other का प्रयोग definite noun से पहले किया जाता है और इसकलए साथ the का भी प्रयोग किया जाता है-
After mastering in English, I started leaning another language.
I had to learn two languages- English and Chinese. I have learnt the first language but the other language is difficult.
वैसे तो another के बाद हमेशा singular noun का ही प्रयोग होता है लेकिन अगर another के बाद कोई numeral adjective हो तो इसके बाद आने वाला noun हमेशा plural होता है-
I stayed awake for two hours but ow i will sleep for another five hours.
Another को तोड़कर कभी भी नहीं लिखा जाता है इसे हमेशा इकट्टा लिखा जाता है-
An other (Wrong)
Another (right)
Another का प्रयोग हमेशा affirmative sentences में कियाआ जाता है लेकिन any other का प्रयोग negative और interrogative सेंटेंसेसमें कियाआ जाता है ।
The colour of this shirt is not so good. Please show me another one.
Sorry, we have not any other colour.

Use of Each/ Every

singular countable noun के साथ दोनों का ही प्रयोग सही मन जाता है-।
Each student was gin a chocolate.।
Every student was gin a chocolate.।
Each का प्रयोग singular countable noun से पहले प्रत्येक के अर्थ में दो या दो से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओ के लिए किया जाता है-।
Each student was given a prize.।
यदि each के बाद of हो तो plural noun परंतु singular verb का प्रयोग कियाआ जाता है-।
Each of the student was given a prize.।
Every का प्रयोग भी each की तरह ही प्रत्येक के अर्थ में दो या दो से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओ के लिए किया जाता है-।
Every student was given a prize.।
Every के बाद numeral adjective होने पर इसके बाद आने वाला noun हमेशा plural होता है-।
Every ten students were given a prize.।
Each और Every में एक और बड़ा अंतर यह है की जहाँ दो व्यक्तियों और वस्तुओ के लिए each का प्रयोग तो कर सकते हैं परंतु केवल दो व्यक्तियों आया वस्तुओं के लिए every का प्रयोग नहीं कर सकते-।
Each of the two boys was given a prize. (correct)।
Every of the two boys was given a prize. (incorrect)।
The doctor poured some medicine in to each eye.।
कुछ adverbs जैसे almost, practically, nearly आदि के साथ हम केवल every का ही प्रयोग कर सकते हैं each का नहीं-।
Almost every child was given prize.।
Almost every house in the village is whitewashed.।
Uncountable noun और plural countable noun के साथ हम न तो each का और न ही every का प्रयोग करते हैं। इस दृष्टि से ये वाक्य गलत हैं-।
Each milk---------------।
Each boys.-----------------।
Every money-----------------।
Every students-------------- Each के साथ plural noun का प्रयोग केवल तभी किया जा सकता है जब इसके बाद of हो-।
Each of the student was punished.
Each of के बाद हमेशा objective pronoun आता है-
Each of us received a prize.
हम each से पहले किसी article का प्रयोग नहीं करते हैं-
The each student was givcen a prize. (incorrect)
Abstract noun के साथ हमेशा every का प्रायोग किया जाता है each का नहीं -
Every honesty of my friend was forgotten.
जब each और every subject से पहले आते हैं तो singular verb का प्रयोग किया जाता है-
हम each के बाद of लगाकर plural noun का प्रयोग कर सकते हैं लेकिन अगर हमें every के बाद plural noun का प्रयोग करना पड़े तो पहले every और of के बीच में one का प्रयोग करना पड़ेगा-
Every one of us got a prize.

Use of Neither/ Either

Either का प्रयोग 'दोनों में से कोई एक ' और neither का प्रयोग 'दोनों में से कोई नहीं ' के अर्थ में singular countable noun के साथ किया जाता है -
Either boy is intelligent.
Neither girl is beautiful.
Either of और neither of के बाद हमेशा plural countable noun और singular verb का प्रयोग किया जाता है-
Either of the boys is intelligent.
Neither of the girls is beautiful.
Uncountable noun और plural countable noun से पहले न तो either का और न ही neither का प्रयोग होता है-
Either milk is pure.
Neither milk is pure..
Either boys are intelligent.
Neither boys boys are intelligent.
ये सभी वाक्य गलत हैं ।

Use of Same/ Such

Such के बाद जब singular countable noun का प्रयोग किया जाता है तो उस noun से पहले a/an का प्रयोग किया जाता है-
Such an intelligent girl.
Such के बाद जब plural countable noun का प्रयोग किया जाता है तो उस noun से पहले a/an का प्रयोग किया नहीं किया जाता है-
Such girls.
Same के बाद जब कोई noun हो तो पहले the का प्रयोग किया जाता है-
The same school.
Same के बाद singular countable noun भी आ सकता है और plural countable noun भी -
The same school.
The same schools .
Such और same दोनों के बाद uncountable noun का प्रयोग किया जा सकता है -
Such milk.
The same milk.

Order of Numeral Adjectives

Numeral adjectives दो प्रकार के होते हैं-
Cardinal adjectives: one, two, three, four, ----------etc.
Ordinal adjectives: first, second, third, fourth ----------etc.
जब Cardinal adjectives और Ordinal adjective का एक साथ प्रयोग किया जाये तो पहले ordinal adjective आएगा और उसके बाद cardinal adjective का प्रयोग होगा।
The first three lessons of this book are very difficult.

Use of Further/ Farther

Further fore की comparative degree होती है । Farther far की comparative degree होती है । Farther का प्रयोग दुरी के लिए किया जाता है । Delhi is farther from Rewari than Gurgaon. Further का प्रयोग 'अतिरिक्त ' के अर्थ में किया जाता है । This plan needs further study.

Use of elder/ eldest/ older/ oldest

Elder / older 'old' की comparative degree होती हैं।
Eldest / oldest 'old' की superlative degree होती हैं।
Elder का प्रयोग केवल व्यक्तियों के लिए होता है । इसका प्रयोग पशुओं और वस्तुओं के लिए नहीं होता है । जबकि older का प्रयोग व्यक्तियों के साथ पशुओं और वस्तुओं के लिए भी कर सकते हैं ।
He is my elder brother.
This is my oldest temple in the city.
Elder का प्रयोग परिवार के सदस्यों लिए किया जाता है परंतु older का प्रयोग अन्य व्यक्तियों के लिए होता है ।
Elder के बाद than का प्रयोग नहीं किया जाता है लेकिन older के बाद than का प्रयोग किया जाता है-
She is older than me.
निम्न वाक्यों को ध्यानपूर्वक पढ़िए-
Mohan is my elder/older brother. (correct)
Mohan is the elder/older brother of the two. (correct)
Mohan is older than Sohan. (correct)
Mohan is elder than Sohan. (incorrect)

Use of Nearest/ Next

Nearest से दुरी का बहुत होता है इस का अर्थ होता है -सबसे नजदीक। Next से क्रम कब होता है।
Where is the nearest station?
I am going to Delhi by the next train.

Use of Last/ Latest

Last का अर्थ होता है 'अंतिम' । यह first का उल्टा होता है। इससे स्थान विक्रम का बोध होता है। Latest का अर्थ होता है 'नया' या 'ताजा' । यह earliest का उल्टा होता है। इससे समय का बोध होता है-
What is the latest news ?
He is the last man to come .

Use of Late/ Latter

Later late की comparative degree होती है और इससे समय का बोध होता है ।
Latter 'former' का विपरीतार्थक होता है और इससे क्रम का बोध होता है -
Mohan and Sohana brothers but the former is more intelligent than the latter.
He came later than me.
Than का प्रयोग केवल later के बाद होता है । Than का प्रयोग केवल latter के बाद कभी भी नहीं होता है ।

Use of Latter/ Former

जब वाक्य में दो व्यक्तियों का वर्णन हो तो पहले वाले के लिए former का प्रयोग किया जाता है और बाद वाले के लिए latter का - हम former और latter का प्रयोग केवल तभी करते हैं जब केवल दो व्यक्तियों का जिक्र हो अगर दो से ज्यादा का वर्णन है तो हम first और last का प्रयोग करते हैं Sunil Nikhil and Sona good friends but the first is more intelligent than the last.

Use of Either/ Both

Either का अर्थ होता है 'दोनों में से एक' या 'दोनों' । Both का भी अर्थ होता है 'दोनों'। हम either का प्रयोग तब करते हैं जब दोनों ही भाग एक ही वस्तु के हिस्से हो-
Either hand.
और both का प्रयोग तब करते हैं जब यह जरुरी नहीं हो कि दोनों ही भाग एक ही वस्तु के हिस्से हो-
Both Ram and Sita.

Use of Possessive determiners

Possessive adjective का प्रयोग हमेशा noun से पहले होता है-
He is my teacher.
Possessive pronoun का प्रयोग हमेशा noun के बाद में होता है-
This car is mine.
अब निम्न वाक्य को लें-
Sunil's shirt is red. Yours is blue.
यहाँ yours का अर्थ your shirt है ।
ऐसी अवस्था में हम possessive pronoun का प्रयोग verb से पहले कर सकते हैं ।
अब इन वाक्यों को लें-
This is his car.
This car is his.
His का प्रयोग verb के पहले भी हो सकता है और verb के बाद भी। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि his possessive pronoun भी है और possessive adjective भी है। हमें possessive adjective और article का एक साथ प्रयोग कभी नहीं करना चाहिए। इसलिए यह वाक्य शुद्ध है-
This is a his car.

Use of Demonstrative Determiners

This, that, these, those 'demonstrative determiners' तब होते हैं जब इनके बाद कोई noun हो। अगर इनके बाद कोई भी noun न हो तो ये demonstrative pronouns होते हैं ।
This is my book.
This book is mine.

Use of another/ a certain/ some/ any/ any other

Another और a certain के बाद हमेशा singular countable noun का प्रयोग किया जाता है- This is a certain reason. (not reasons)
This is a another reason. (not reasons)
अगर हमें इनके बाद plural countable noun का प्रयोग करना हो तो हम a certain की जगह certain और another की जगह other का प्रयोग करेंगें ।
There are certain boys.
These are other boys.
Some, any, any other के बाद हम singular countable noun का प्रयोग भी कर सकते हैं और plural countable noun का भी-
I have some book/ books.
I have not any book/ books.
I have not any other book/ books.
Kind of और sort of के बाद हमेशा this और that का ही प्रयोग होता है, these और these का नहीं-
I don't like this sort of sweet.
I don't like that kind of sweet.
Kinds of और sorts of के बाद हमेशा these और those का ही प्रयोग होता है-
I don't like these sorts of sweet.
I don't like those kinds of sweet.

Use of Many/ Several

दोनों ही शब्द plural होते हैं । इंक्स singular नहीं होता है। इनके बाद हमेशा plural countable का ही प्रयोग होता है -
I have not many books.
I met several persons in the fair.
अगर many के बाद a/ an हो तो singular noun का प्रयोग किया जाता है-
Many a man was present at the party.

Use of very/ own/ numerals

ये दोनों ही शब्द emphatic determiners होते हैं क्योंकि इनका प्रयोग किसी बात पर जोर डालने के लिए किया जाता है । इनका प्रयोग करते समय इस बात पर ध्यान रखना चाहिए किown से पहले तो कोई possessive adjective हो और very के बाद the हो-
This is my own car.
This is the very book i gave you last week.
a dozen, a hundred, a thousand, a million आदि के बाद plural noun का प्रयोग निश्चित संख्या बताने के लिए किया जाता है-
a hundred rupees
a lakh, a couple, a gross, a score, a pair आदि के बाद हमेशा of का प्रयोग किया जाता है-
a score of books

Use of much/ many/ all/ some/ most

many/ much का प्रयोग केवल negative और interrogative sentences में ही किया जाता है -
I have not many friends.
I have mot much money.
Much के बाद uncountable noun आता है-
There is not much sugar in the coffee.
Many के बाद countable noun आता है-
She has not not many books in her bag.
परंतु subject के साथ much और many का प्रयोग affirmative sentences में भी किया जा सकता है-
Much milk was wasted.
Many men were killed in the war.
अगर affirmative sentences में much या many का प्रयोग करना पड़े तो इनकी जगह हम a lot of, lots of, plent of, a good deal of, a large number of, a large amount of, a large quantity of का प्रयोग करेंगे-
I have a lot of friends.

17 comments:

  1. बहुत अच्छी जानकारी है गुरु

    ReplyDelete
  2. It is very useful for me.
    Thank you sir...

    ReplyDelete
  3. Kya baat hai concept clear ho gaya sir, thank you.

    ReplyDelete
  4. Kya it bhi determiner hota hai

    ReplyDelete
  5. Great content in all of your articles! I always learn something new, or improve on something I might have already known but forgotten. Thank you for the content on Learn English Grammar and good luck with everything!

    ReplyDelete
  6. Good night Sir ,concept is OK.

    ReplyDelete
  7. Sir "the enchanted pool" me the kyu laga hai .

    ReplyDelete
  8. Yes sir please find attached my updated on

    ReplyDelete
  9. Thanku sir thanku so much mera concept clear ho gya

    ReplyDelete